पंजाबी सिंगर्स का दबदबा म्यूजिक इंडस्ट्री में चलता है. कई सारे सिंगर आज दुनिया भर में नाम बना चुके हैं. इस कड़ी में अब एक यंग सिंगर और रैपर Shubh का नाम हर तरफा छाया हुआ है. जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर भी काफी हंगामा देखने को मिल रहा. इण्डिया में उनका म्यूजिक कंसर्ट होने वाला था उससे पहले काफी हंगामा शरू हो गया और अब शो रद्द कर दिया गया है. इसके बाद शुभ ने भी अपने प्रतिक्रिया दी है. आइये बताते हैं सिंगर शुभ की डिटेल.
कौन है Shubh?
शुभ जिनका पूरा नाम शुभनीत सिंह है. वह पंजाब में जन्मे हैं और पिछले काफी समय से कनाडा में रह रहे हैं. शुभ को अचानक पिछले 2 साल में ही लाइमलाइट मिल गई. उसकी वजह थी उनके गाने, जिन्होंने रिलीज होते ही न सिर्फ भारत बल्कि अमेरिक से लेकर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके समेत अन्य देशों में धूम मचा दी.
शुभ के गानों और उनके लिरिक्स ने देखते ही देखते करोड़ों दर्शकों और म्यूजिक लवर के दिलों में जगह बना ली. क्रिकेटर से लेकर फिल्म स्टार समेत आम इंसान हर कोई उनके गानों को सुनने और झूमने लगा. लेकिन अब वह बड़े विवाद में घिर गए हैं. जिसके बाद उनका इण्डिया में होने वाला Shubh We Rollin Concert भी कैंसिल हो गया है.
Shubh के गानों की लिस्ट
शुभ की उम्र 26 साल है, साल 2021 में उन्होंने पहला गाना We Rollin अपने ही चैनल SHubh से रिलीज किया था. यह गाना देखते ही देखते ट्रेंड बन गए और दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक बोर्ड BillBoard के टॉप 100 गानों में जगह बना ली. शुभ के गानों ने 2 साल में ही उन्हें सबसे नबादा रोक्किंग स्टार बना दिया.
We Rollin, के बाद Elevated, Cheques, Still Rollin, OG जैसे कुछ गाने और आये और इन 7-8 गानों से ही शुभ दुनिया भर में छ गए. अब इतने कम समय में मिली पॉपुलेरिटी के बाद उनका वर्ल्ड टूर शुरू होने वाला था. जिसकी शुरुआत भारत से ही हो रही थी. इण्डिया में मुंबई से लेकर दिल्ली और बेंगलोर और पुणे समेत अन्य शहरों में उनका म्यूजिक कंसर्ट होना था. लेकिन अब उनके एक सोशल मीडया पोस्ट के बाद मचे हंगामे से शो कैंसिल हो गया.
शुभ ने क्या किया जो हगंमा मच गया
दरअसल शुभ के विवादों में आने की पीछे की सबसे बड़ी वजह है उनका एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट. शुभ ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में भारत का नक्शा नजर आ रहा था. बगल में एक पुलिस वाला लगाम जैसा कुछ लिए नजर आ रहा था. लेकिन इस नक़्शे में जम्मू कश्मीर, पंजाब को नक़्शे से हटा हुआ दिखाया गया था. इसको लेकर उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई और खालिस्तान समर्थक बता दिया गया.
यानी भारत का जो असल नक्शा है उसमे कुछ राज्यों को अलग दिखाया गया था. यह पोस्ट तब आई थी जब पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ जबरदस्त एक्शन चल रहा था. बस इसी को लेकर शुभ विवाद में घिरे थे. यह मार्च में पोस्ट हुआ था जिसको बाद में शुभ ने डिलीट कर दिया था और माफ़ी मांगी थी. लेकिन अब उनके इण्डिया कंसर्ट से पहले फिर से यह पोस्ट लगातार वायरल हो रहा था. जिसके बाद उनकी जबरदस्त आलोचना हुई और आखिरकार उनका म्यूजिक कंसर्ट रद्द कर दिया गया. टिकट बुक करने वालों को पैसा वापस किया जा रहा है. बुक माई शो ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी.
म्यूजिक कंसर्ट रद्द होने पर शुभ ने दुःख जाहिर किया
आपको बता दें कि, पंजाबी सिंगर शुभ ने अब म्यूजिक कंसर्ट रद्द होने पर अपना दुःख जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लम्बी पोस्ट लिखकर खुद को असली भारतीय और सच्चा देश भक्त बताया है. शुभ ने कहा- हम पंजाबी हैं जिनकी कौमों ने देश के लिए बलिदान दिए हैं. पंजाबियों को देशभक्ति दिखाने के लिए कोई प्रूफ नहीं देना पड़ता है. शुभ ने कई बातें लिखी हैं जो अब वायरल हो रही हैं. इसको लेकर लग अलग प्रतिक्रिया आना शुर हो गई है.