साऊथ इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रेस सामंथा रूत प्रभु का नाम इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, हाल में एक मंत्री ने उनका नाम लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद इंडस्ट्री के बड़े बड़े स्टार विरोध में उतर आये. मंत्री कोंडा सुरेख ने सामंथा और नागा चैतन्य के डायवोर्स को लेकर अपमानजनक बात कह दी थी. इससे जबरदस्त हलचल मच गई और अब अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर एनटीआर तक ने इसका कड़े शब्दों में विरोध जताया है.
मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान पर बड़े बड़े स्टार्स ने कड़े शब्दों में जताया विरोध
जी हां, कुछ समय पहले ही समंथा और नागा का डायवोर्स हुआ है. दोनों ने आपसी सहमति से अपने रिश्ते को समाप्त करने का फैसला लिया था. अब उपचुनाव के बीच तेलंगाना की एक मंत्री कोंडा सुरेखा ने डायवोर्स को लेकर अपमानजनक बात कही जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.
#FilmIndustryWillNotTolerate pic.twitter.com/sxTOyBZStB
— Allu Arjun (@alluarjun) October 3, 2024
फिर क्या था, बड़े बड़े स्टार खुलकर विरोध में उतर आये और उनसे इस तरह के शब्द बोलने के लिए माफ़ी मांगने को कहा,. सुरेखा के बयान के बाद समांथा ने दुःख जताते हुए कहा था की आप लोग मेरा नाम पोलिटिकल फयदे के लिए इस्तेमाल न करें. यह बहुत शर्म की बात है की पोलिटिकल फायदे के लिए मेरे डायवोर्स और रिश्ते को आप यूज कर रहे. साथ ही इसमें आप लोग जो पोलिटिकल कॉन्सपिरेसी ढूंढ रहे वह एकदम गलत है.
Statement from our @Samanthaprabhu2 #Samantha #SamanthaRuthPrabhu pic.twitter.com/r88BlVGrGr
— Samantha Fans (@SamanthaPrabuFC) October 2, 2024
सामंथा ने कहा- हम दोनों ने अपनी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था. वहीं अल्लू अर्जुन ने इस शर्मनाक बयान बताते हुए कड़ा विरोध जताया.
Konda Surekha garu, dragging personal lives into politics is a new low. Public figures, especially those in responsible positions like you, must maintain dignity and respect for privacy. It’s disheartening to see baseless statements thrown around carelessly, especially about the…
— Jr NTR (@tarak9999) October 2, 2024
जूनियर एनटीआर ने कड़े शब्दों में इसका विरोध किया और कहा- इस तरह का बयान आपसे उम्मीद नहीं थी. एक जिम्मेदार नेता होने के नाते आप माफ़ी मांगिये और आगे से किसी के रिश्ते को पॉलिटिक्स में शामिल न करें. अल्लू अर्जुन और एनटीआर ने इस बयान को तेलुगु संस्कृति के खिलाफ भी बताया है.