IIFA 2022 अबुधाबी में 2 जून को शुरू हुआ और 4 जून को ख’त्म हो गया. यह आइफा का 22वां संस्करण था जिसमे सभी फिल्म स्टार्स ने अपने जलवे बिखेरे. सलमान खान से लेकर शहीद कपूर, नोरा फतेही से लेकर जैकलीन, अभिषेक से लेकर ऐश्वर्या और अनन्या पांडे समेत अन्य स्टार्स ने शिरकत की.
वहीं आखिरी दिन अवार्ड्स सेरेमिनी हुई जिसमे कृति सेनन और विक्की कौशल ने अपना जलवा बिखेर दिया और बेस्ट अवार्ड अपने नाम कर लिया.
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया है. इसके अलावा सिंगिंग में जुबिन नौटियाल ने भी बाजी मा’री और वह IIFA में छा गए. एक तरफ अवार्ड का जोर रहा तो दूसरी तरफ सितारों की शानदार परफॉर्मेंस ने भी हर किसी का दिल जीत लिया.
शाहिद और नोरा का डांस ने लोगों को जगा दिया, तो वहीं अभिषेक ने भी झूमकर डांस किया और लोग तालियां बजाते नजर आये. उधर सलमान की होस्टिंग ने लोगों का दिल जीता.
इस अवार्ड समारोह को जमकर एन्जॉय किया. सलमान के साथ मनीष पॉल और रितेश देशमुख ने भी पूरे शो को संभाला और शानदार अंदाज में लोगों का मनोरंजन किया.तो वहीं इस साल जहां विक्की कौशल ने ‘सरदार उधम सिंह’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. तो वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए दिया गया.
जबकी कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित ‘शेरशाह’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता और विष्णु वर्धन ने भारतीय यु’द्ध नायक पर बायोपिक बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की ट्रॉफी जीती. आइए एक नजर डालते हैं हाल ही में संपन्न हुए IIFA अवार्ड्स 2022 में विजेताओं की पूरी सूची पर..
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल: मोस्ट पॉपुलर गाना ‘रातां लम्बियां’ के लिए जुबिन नौटियाल ने यह अवार्ड जीता.
सर्वश्रेष्ठ लिरिक्स का अवॉर्ड कौसर मुनीर को फिल्म ’83’ के गाने ‘लहरा दो’ के लिए मिला।
संगीत निर्देशन: एआर रहमान और शेरशाह संगीतकार तनिष्क, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, विक्रम, बी प्राक, जानी
बेस्ट डेब्यू मेल का खिताब अहान शेट्टी को फिल्म ‘त’ड़’प’ के लिए मिला. ये अवॉर्ड उन्हें अपने पापा सुनील शेट्टी के हाथों से मिला.
बेस्ट डेब्यू फीमेल का खिताब शरवरी वा’घ ने अपने नाम किया. उन्हें ये खिताब ‘बंटी और बबली 2’ के लिए दिया गया.
बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल : फिल्म लूडो के लिए अनुराग बसु को मिला.
बेस्ट स्टोरी एडॉप्टेड: 83
सपोर्टिंग रोल मेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार एक्टर पंकज त्रिपाठी को फिल्म ‘लूडो’ के लिए दिया गया.
सपोर्टिंग रोल फिमेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का खिताब सई ताम्हणकर को ‘मिमी’ के लिए दिया गया
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन: शेरशाह के लिए विष्णु वर्धन को मिला.
बेस्ट पिक्चर: शेरशाह