मिमी ऐक्ट्रेस कृति सैनन इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. वह अब शाहिद कपूर के साथ पहली बार एक धांसू रोमांटिक एंटरटेंटर फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले अब उनके लिए खुश खबरी आई है. दरअसल कृति जो हिंदी सिनेमा में धमाल मचा रही हैं. वह अब अरब के स्पेशल मेंबर बन गई है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म की रिलीज से पहले कृति को UAE की तरफ से क्या खास तोहफा मिल गया है.
कृति सेनन को मिला UAE का गोल्डन वीजा
जी हां बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कृति सेनन के फैन्स के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल इधर उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है. तो उधर उनको अरब कंट्री का गोल्डन वीजा मिल गया है. यह बहुत खास है और कृति (kriti Sanon Golden Visa News) भी इसे पाकर काफ खुश हैं. कृति की फोटो सामने आई है जिसमे उनको गोल्डन वीजा दिया जा रहा है.
फोटो में उनके साथ अरब के दो दिगज नजर आ रहे हैं. यह गवर्मेंट के स्पेशल लोग हैं जो कृति को गोल्डन वीजा दे रहे हैं. आपको बता दें, यह वीजा बहुत कम लोगों को ही मिलता है. शाहरुख़ खान एक अभिनेता हैं जिनके पास गोल्डन वीजा है. वहीं अब कृति सेनन का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है. इसे पाकर कृति भी काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें: Teri Baton Mai Aisa Uljha Jiya Trailer: खूबसूरती देखकर प्यार में पड़े शाहिद, शादी करने चले तो खुला राज
गोल्डन वीजा पाकर क्या बोलीं कृति सेनन?
जाहिर है अरब कंट्री का गोल्डन वीजा (Film Stars who get Golden Visa) मिलना बेहद खास होता है. यह उन लोगों को दिया जाता है जिनका स्पेशल कंट्रीब्यूशन होता है और जो काफी पॉपुलर लोग हों. यही नहीं जिनका करियर और इंटरनेशनल एंगेजमेंट में ज्यादा भागदारी होती है उन्हें भी यह वीजा दिया जाता है. अब कृति ने इसे पाकर- शुक्रिया जताया है और कहा यह मेरे लोए सौभाग्य वाली बात है. दुबई मेरे लिए बहुत खास जगह है. यह मेरे दिल के काफी करीब है और अब गोल्डन वीजा पाकर गदगद हूँ.