योगी आदित्यनाथ ने ली CM पद की शपथ, KRK बोले- बधाई हो सर, अब तो 24 में भी भाजपा..

सोशल मीडिया पर अक्सर भाजपा सरकार की आलोचना करने वाले केआरके का अब रुख बदला नजर आ रहा है. जी हां चुनाव से पहले तक जहां भाजपा सरकार जाने की बात कर रहे थे. वहीं अब आज जब योगी आदित्यनाथ ने दुबारा सीएम पद की सपथ लेने के साथ इतिहास रचा. तो उनको शुभकामनायें दे रहे हैं. जाहिर है केआरके लगातार हर मुद्दे पर बोलकर खुद को चर्चा में बनाये रखना चाहते हैं.

अपने बड़बोले अंदाज की वजह से कमाल को आलोचनाओं का समाना भी करना पड़ता है. लेकिन केआरके को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह चर्चा में बने रहने के लिए किसी न किसी को ऊट प’टां’ग बोला करते हैं.

केआरके ने आमिर खान को बताया सच्चा देशभक्त
IC: Google

गौरतलब है कि, यूपी चुनाव से पहले केआरके भाजपा और योगी सरकार की जमकर आलोचना करते नजर आते थे. वहीं अब आज योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उनको बधाई सन्देश देते नजर आये.

जी हां केआरके ने न सिर्फ योगी आदित्यनाथ को दुबारा सीएम बनने पर बधाई दी. बल्कि 2024 की भविष्यवाणी भी कर डाली.

केआरके ने सीएम योगी को दी बधाई

आपको बता दने कि, शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियममें दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को एक बार फिर सर्वसम्मति से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया था. इस शपथ समारोह में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह समेत भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.

Yogi aditynath takes CM Oath

लखनऊ के इस स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम हुआ और इस दौरान योगी के साथ अन्य कई मंत्रियों ने भी सपथ ली. जाहिर है योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए. इसके साथ ही बीजेपी और NDA शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1507347608733421570

यही नहीं योगी कैबिनेट में 52 मंत्रियों की जगह दी गई है. योगी के मंत्रीमंडल में ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया है. वहीं अब केआरके ने अपना रुख बदलते हुए योगी जी को बधाई दी.

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- योगी आदित्यनाथ जी को उत्तर प्रदेश का दुबारा सीएम बनने पर बधाई और शुभकामनायें.

केआरके ने पीएम मोदी को बताया अशिक्षित इंसान

इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि 2024 में भी भाजपा की जीत होगी और प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार शपथ लेंगे। इसका सारा श्रेय चाणक्य अमित शाह और सीएम योगी को जाता है.

कमाल का यह ट्वीट अब काफी चर्चा में बना हुआ है और इसपर लोग भी अपनी प्रतिक्रया दे रहे. कई लोग केआरके की मौज ले रहे, जाहिर है अभी तक केआरके भाजपा सरकार के खिलाफ बोल रहे थे. वहीं अब उन्होंने अपना रुख बदल लिया है.

Leave a Comment