अक्सर अपने बकवास बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहने वाले कमाल खान ने फिर उंग’ली की है. जी हां केआरके अक्सर किसी न किसी स्टार को निशाना बनाते नजर आते हैं. ऐसा करके वह लाइमलाइट पाना चाहते हैं. इसी कड़ी में अब केआरके ने बॉलीवुड पर तंज कस्ते हुए उनको सीख देने की बात कही. दरअसल इन दिनों साउथ फिल्मों के बढ़ते क्रेज के चलते लोग बॉलीवुड पर निशाना साध रहे हैं.
कोई भी अब बॉलीवुड स्टार्स को ज्ञान दे रहा है कि आखिर फिल्म कैसे बनाई जाती है. इसी कड़ी में अब केआरके का नाम भी जुड़ गया जो किसी न किसी तरह से सुर्ख़ियों में बने रहना चाहते हैं.
जाहिर है साउथ फिल्मों का क्रेज लोगों में बेहिसाब देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर असर पड़ता नजर आ रहा है. हालांकि अभी बड़े स्टार्स की फिल्म के साथ किसी साउथ फिल्म का सामना नहीं हुआ है.
लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि अब हिंदी भाषी दर्शक सिनेमा घरों में भी साउथ की फिल्मों को देखने के लिए बेताब हैं. पुषपा, RRR के बाद अब KGF 2 का कलेक्शन और लोगों में क्रेज इसका उदहारण साफ़ दे रहा है.
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर लगातार यह चर्चा चल रही है कि क्या बॉलीवुड पर साउथ भारी पड़ रहा है. जो साउथ सिनेमा अब तक रीजनल माना जाता था वह अब हिंदी भाषी राज्यों में भी काफी शानदार कर रहा है.
हालिया रिलीज KGF 2 ने तो हिंदी सिनेमा के अब तक के सभी रिकॉर्ड को ध्व’स्त कर दिया है. यश की फिल्म ने वो कर दिखाया जो आज तक सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार की फिल्म भी नहीं कर पाई है. ऐसे में अब कई लोग सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड स्टार्स की आलोचना कर रहे हैं.
इसमें अब केआरके ने एक मजेदार ट्वीट कर बॉलीवुड को सिखाने की बात कही है. जिसपर अब लोग कमाल की जमकर मौज लेते नजर आ रहे हैं.
दरअसल केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- अब मैं एक फिल्म का निर्देशन करूंगा और बॉलीवुड को दिखाऊंगा कैसे फिल्म ब्लॉकबस्टर कराई जाती है.
कमाल खान के इस ट्वीट पर जमकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने मजेदार बात लिखते हुए कहा- जरूर बनाएं और पैसों की कमी हो तो मुझे मैसेज करें. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई क्या बजाक कर दिया.
एक अन्य यूजर ने केआरके के मौज लेते हुए कहा- माफ़ करो भाई.. आपको ट्विटर पर तो झेलना मुश्किल होता है, अब फिल्म बनाओगे। वहीं एक ने लिखा- बिलकुल मेरे लिए कोई रोल हो तो बताना जरुर.
इसी तरह से कई लोग जमकर कमाल की आलोचना करते हुए उनका मजाक बना रहे हैं. बता दें कि, ऐसा कोई पहली बार नहीं है, केआरके रोजाना इस तरह की आलोचनाओं का सामना करते हैं.