केआरके ने खाई कसम, कहा- अगर योगी जी दोबारा CM बन गए, तो मैं कभी भारत वापस नहीं आऊंगा

देश में चुनावी माहौल बना हुआ है और हर किसी की नजरें अब चुनाव के नतीजों पर हैं. आम से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियां भी चुनाव पर नजर बनाये हुए हैं. इसमें केआरके भी शामिल हैं जो रोजाना किसी न किसी मुद्दे को लेकर बोल रहे हैं. चुनाव को लेकर केआरके लगातार बोल रहे हैं और भाजपा को निशाने पर ले रहे हैं. अब तो उन्होंने योगी सरकार की जीत को लेकर वचन ले लिया है.

जी हां केआरके ने एक ट्वीट कर कहा कि, मैं वचन ले रहा हूं योगी जी की जीत हुई तो फिर वह भारत वापस नहीं आएंगे.

KRK ने कहा- यूपी में भाजपा का सफाया होगा
IC: Google

साथ ही एक और दिलचस्प बात कही. अब केआरके के इस ट्वीट पर जनता उनकी जमकर आलोचना कर रही और मजे ले रही है.

गौरतलब है कि, कमाल राशिद खान (KRK), पिछले काफी समय से चुनवाओं को लेकर बोल रहे हैं. वह जनता से भाजपा नेताओं को वोट न देने की भी अपील कर चुके हैं. साथ ही आए दिन नेताओं पर निशाना साधते रहते हैं.

KRK ने कहा- यूपी में भाजपा का सफाया हो सकता है

लेकिन अब तो उन्होंने जो’श में आकर ये कह दिया है कि अगर यूपी में योगी जी जीते तो वो हमेशा के लिए भारत छोड़ देंगे. उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर उनके मजे लेते नजर आ रहे हैं.

दरअसल कमाल राशिद खान (KRK) ने हाल ही में अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग ब’ली’. वहीं उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स अजब-गजब के ट्वीट कर रहे हैं.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1494175583424679936?

अभिनेता के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है ‘वचन लिया नहीं दिया जाता है ,सौ’गं’ध ले ले. आएंगे तो योगी जी हीं’. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा ‘मुनव्वर राणा और आप, अपने वचनों पर टिके रहना! क्योंकि 11 मार्च के दिन, कई लोगों के 12 ब’जने वाले हैं. तो कुछ लोग कह रहे हैं कि, आप परेशान न हो क्योंकी भाजपा की हार होती नजर आ रही है.

आपको बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं जब केआरके अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. इससे पहले भी वह कई ट्वीट कर चुके हैं जिसकी वजह से वह सुर्ख़ियों में आ गए.

KRK बोले- इस बार यूपी में महिला सीएम हो

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा था- सभी लोग महिला प्रत्याशियों को ज्यादा समर्थन दें. साथ ही एक बार कहा था कि, भाजपा का जाना तय लग रहा है. इसी तरह से वह लगातार चुनावों को लेकर प्रतिक्रया दे रहे हैं.

Leave a Comment