KRK का दावा- 2024 में अब देश की जनता राहुल गांधी को PM के रूप में देखना चाहती है और..

देश में इन दिनों सियासी गर्मी काफी बढ़ी हुई है. भले ही अभी लोकसभा के चुनाव न हों लेकिन माहौल पूरी तरह से ऐसा लग रहा है कि, प्रधानमंत्री पद के चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. बहरहाल यूपी देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है और यहां पर अगले साल 2022 चुनाव होने हैं. ऐसे में हर किसी की नजरें इसी प्रदेश पर बनी हुई हैं. खास बात यह है कि, इस बार के विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प भी होते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दे रहा है. ऐसे में कमाल राशिद खान भी लगातार चर्चा में बने रहने के लिए भाजपा पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि, यूपी के चुनाव जिस पार्टी ने फतह किये उसके दिल्ली की गद्दी तक पहुंचने के रास्ते भी आसानी से खुल जाते हैं. ऐसे में इस बार कांग्रेस पूरे जोर शोर से उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में अब केआरके ने अभी से ही 2024 के चुनाव और देश के अगले प्रधानमंत्री की घोषणा भी कर डाली है.

राहुल बोले- पुड्डुचेरी में सरकार गिरने के पीछे मोदी सरकार का हाथ
Image credit: Google

जी हां केआरके लगातार यूपी चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही वह भाजपा और मोदी सरकार को भी निशाने पर लिए हुए हैं. इस बीच उन्होंने देश के अगले प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर अपने ट्विटर पर एक सर्वे कर डाला.

केआरके ने ट्वीट में लिखा- बताइये 2024 में कौन सा विपक्षी नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रधानमंत्री पद का दावेदार होगा। इसमें ऑप्शन में राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविन्द केजरीवाल का नाम रखा. इसपर लोगों ने भी जमकर वोट दिए जिसमे सबसे अधिक लोग राहुल गांधी के पक्ष में खड़े नजर आये.

केआरके बोले- जनता की मांग है 2024 में राहुल बनेंगे प्रधानमंत्री

केआरके ने अपने इस सर्वे को शेयर करते हुए लिखा- देखिये देश की जनता में अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे अधिक पसंद राहुल गांधी हैं. 55 प्रतिशत से अधिक लोगों ने राहुल के नाम पर मुहर लगाई.

अब यह ट्वीट काफी चर्चा में है जिसपर दोनों तरह के लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बता दें कि, इससे पहले भी केआरके ने भाजपा को यूपी से बाहर करने की अपील जनता से की थी. केआरके ने एक ट्वीट में लिखा- अखिलेश ने अपनी चुनावी यात्रा शुरू की और भाजपा पर जमकर हम’ला बोला। इससे उन्होंने भाजपा को रेस में ला दिया है, लेकिन अभी भी अगर सपा और कांग्रेस एक साथ आ जाएं और हाथ मिला लें तो भाजपा का प्रदेश में सफाया हो सकता है.

कमाल खान बोले- भाजपा को कोई वोट न दे

यही नहीं केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट के जरिये तो उत्तर प्रदेश की जनता से भाजपा को वोट न देने की अपील भी कर डाली थी, उन्होंने लिखा- आप लोग भाजपा और ओवैसी को वोट न दें. देना है तो कांग्रेस, सपा और अन्य पार्टियों को दें. कमाल के इस ट्वीट पर भी कई लोग प्रतिक्रिया देते हुए उनकी आलोचना करते नजर आये.

KRK ने कहा- यूपी में भाजपा का सफाया होगा

यही नहीं एक अन्य ट्वीट में केआरके ने शायराना अंदाज में मोदी और योगी सरकार के खिलाफ बात कही है.

केआरके ने सीधे तौर पर जनता से अपील की और लिखा- अब खुलेआम आवाज उठानी होगी, मोदी और योगी सरकार हटानी होगी. तो अब कमाल के इस ट्वीट पर जनता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही है. कई लोग कमाल की जमकर आलोचना कर रहे हैं. तो वहीं कई लोग केआरके की बात का समर्थन भी करते नजर आ रहे.

Leave a Comment