अभिनेता सोनू सूद इन दिनों हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक उनकी सराहना करते नहीं थक रहे हैं. जाहिर है सोनू एक अकेले ऐसे फिल्म स्टार हैं जिन्होंने लॉक डाउन के समय में जरूरतमंदों और मजदूरों (Sonu Sood Sent Migrants TO their homes) को उनके घर पहुंचाने के लिए सबसे पहले पहल की. उनकी यह पहल आज हजारों मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रही है.
वहीं अब मुंबई में फंसे लोग उनको ही अपना सहारा मान रहे हैं और उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसको लेकर अब KRK ने सोनू की तारीफ़ (KRK praise Sonu) करते हुए सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि, लोगों को सरकार से ज्यादा सोनू पर भरोसा है.
सरकार से ज्यादा लोगों लो सोनू सूद पर भरोसा
गौरतलब है इन दिनों हर कोई सोनू सूद की प्रशंसा करता नजर आ रहा है. वह जिस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं उसने हर किसी का दिल जीत लिया है. जाहिर है उनके अलावा किसी भी स्टार ने मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए पहल नहीं की. ऐसे में अब जो लोग उन तक पहुंच पा रहे हैं तो तो उनकी तो मदद की ही जा रही है. वहीं अब लोग सोशल मीडिया के जरिये भी सोनू से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच अब KRK ने सोनू की तारीफ (KRK praise Sonu sood) करते हुए एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने सरकार पर तंज कसा है.
दरअसल KRK ने सोनू की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते हुए सरकार पर निशाना साधा है. कमल राशिद ने लिखा- अदुभुत.. लोग पीएम या सीएम को गूगल पर ढूंढने के बजाय सोनू सूद को सर्च कर रहे हैं. इस वक्त सोनू गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले सेलिब्रिटी हैं. लोगों को यह विश्वास है कि, सरकार भले ही मदद न करे लेकिन सोनू सूद जरूर करेंगे।’ वहीं कमाल ने सोनू से अपील करगते हुए कहा-आप जब तक सब लोगो को घर न पहुंचा देना तब तक नहीं रुकना।