पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहने वाले केआरके ने अनुराग पर फिर तंज कसा है. जाहिर है केआरके इन दिनों अनुराग कश्यप और अभिनेत्रियों पर निशा’ना साध रहे हैं. वहीं अब अनुरग (KRK takes on anurag over his female sgtaff) की फीमेल स्टाफ को लेकर केआरके ने कमेंट किया है. केआरके ने पूछा की अनुराग ने अपने स्टाफ में सिर्फ लडकियां ही क्यों हायर की हुई हैं.
अनुराग की टीम में सिर्फ लडकियां ही क्यों है?
अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले केआरके ने फिर कुछ ऐसा लिखा है जो चर्चा में बना है. जाहिर है केआरके अपने बे’तु’के बयानों और अजीब हर’कतों के लिए ही जाने जाते हैं. वह सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट करते रहते हैं जो उनको खबरों में बने रहने में मदद करता है. इसी बीच अब एक बार फिर केआरके ने अनुराग (KRK takes on anurag kashyap) पर तं’ज क’स्ते हुए एक ट्वीट किया है जिसपर लोग भी जम’कर कमेंट कर रहें हैं.
दरअसल केआरके ने अनुराग के स्टाफ को लेकर सवाल उठाये हैं. अपने ट्वीट में लिखा- अनुराग कश्यप की म्यूजिक डायरेक्टर फीमेल, राईटर फीमेल, ड्रेस डिजानर फीमेल, सेक्रेटरी फीमेल, पूरा स्टाफ ही फीमेल.. क्या पुरुषों को काम नहीं आता है क्या. बस यूं ही पूछ रहा हूं. वहीं अब केआरके का यह ट्वीट वायरल है और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अनुराग पर लगे हैं शो’षण के आरोप
जाहिर है अनुराग कश्यप इन दिनों काफी मु’श्कि’ल दौर से गुजर रहे हैं. अभिनेत्री द्वारा लगाए गए शो’षण के आरोप से वह आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. तो वहीं मुंबई पुलिस इस ममले की जांच कर रही है.
हालांकि अनुराग ने इन सभी आरो’पों को सिरे से ख़ा’रिज कर दिया है और अभिनेत्री पर झू’ठा बताया है. कई लोग अनुराग के समर्थन में भी हैं. तापसी से लेकर स्वरा, हुमा, ऋचा समेत कई अभिनेत्रियों ने अनुराग को स्पोर्ट किया और उन्हें सही बताया।
22 सितंबर को अनुराग के खिलाफ दर्ज कराया था केस
अभिनेत्री ने ट्वीट कर अनुराग पर कई गं’भीर आरोप लगाए थे. इसके बाद 22 सितम्बर को मुंबई के वर्सोवा थाने में कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि कश्यप ने 2013 में उनके साथ ‘रे’प’ किया था. वहीं अनुराग कश्यप ने सभी आ’रो’पों से इंकार किया और अभिनेत्री को झूठी बताया। उन्होंने अपनी सफाई में पुलिस के सामने कुछ सबूत भी पेश किये थे. वहीं अब अभिनेत्री ने खुद की जा’न को ख’तरा बताते हुए पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
अनुराग ने अभिनेत्री के आरो’पों को बताया गलत
बीते दिन सोशल मीडिया पर अभिनेत्री द्वारा अनुराग कश्यप (Anurag kashyap on Me Too Case) पर लगाए गए शो’षण के आरोप के बाद काफी हं’गा’मा देखने को मिला था. आरोप लगने के बाद अभिनेत्री ने अनुराग के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके बाद अनुराग मुंबई पुलिस के पास अपना बयान दर्ज करने पहुंचे। अनुराग ने खुद को नि’र्दो’ष बताते हुए अपने बयानों के समर्थन में दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं. बताया जा रहा है कि, अनुराग ने अभिनेत्री के अरोप को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि, वह सही हैं उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने अगस्त 2013 महीने के दस्तावेज सबूत उपलब्ध कराए हैं जिसके मुताबिक वह अगस्त 2013 में एक फिल्म के संदर्भ में श्रीलंका में थे. अनुराग कश्यप ने जिस जगह पर घ’ट’ना होने का जिक्र किया गया है उसे पूरी तरह नका’रा है.
अनुराग कश्यप ने कहा- छवि बि’गा’ड़ने की हो रही कोशिश
अनुराग की वकील की तरफ से कहा गया है कि, शिका’यतक’र्ता द्वारा लगाए गए आरोप और अगस्त 2013 की क’थि’त घ’ट’ना को मीडिया में प्रचार कर अनुराग कश्यप की छवि बि’गा’ड़ने और ब’दना’म करने का काम किया जा रहा है. जबकि यह मामला न्यायिक प्रक्रिया से गुजर रहा है.
अनुराग कश्यप के मुताबिक, शिका’यतक’र्ता द्वारा बार-बार अपने बयान बदले जाने और अनुराग कश्यप द्वारा दस्तावेजों की पे’शी के बाद शिका’यतक’र्ता के झूठ का प’र्दा’फा’श हो चुका है. अनुराग कश्यप के मुताबिक शिकायत कर्ता आने वाली जांच प्रक्रिया के दौरान भी बार-बार अपना बयान बदल सकती है. अनुराग कश्यप की वकील के मुताबिक इस पूरे घ’टना’क्रम और आरो’पों से न केवल अनुराग कश्यप बल्कि उनके परिवार और उनके शुभ’चिं’तकों को काफी ठे’स पहुंचा है. अब देखना होगा कि, अनुराग द्वारा दर्ज कराये गए बयान के बाद अभिनेत्री की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.