सुशांत राजपूत मामले को लेकर फैन्स का गुस्सा इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री पर निकल रहा है. इसमें महेश भट्ट (Bhatt Family) के साथ ही पूरी फैमली नि’शा’ने पर आ गई है. तो वहीं करण जौहर और अन्य बड़े स्टार्स पर भी लोग गुस्सा कर रहे हैं. इसी बीच अब बॉलीवुड के एक खान (KRK takes on Bhatt family) ने भट्ट परिवार को ही नि’शाने पर ले लिया है और उन्हें मे’न्ट’ल बता दिया।
दरअसल हाल ही में महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान (Mahesh Bhatt wife Soni) ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में वह सुसा’इड को लेकर बात करते हुए नजर आ रही थीं. इसको लेकर अब केआरके ने सोनी राजदान के साथ ही पुरे भट्ट परिवार को में’ट’ल बताते हुए एक ट्वीट किया। तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर इस खान ने क्या लिखा है.
भट्ट फैमली पूरी में’टल है
अक्सर अपने बयानों और ट्वीट की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहने वाले कमाल राशिद खान एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल केआरके (KRK Takes on Bhatt family)) ने सोनी के ट्वीट पर पल’टवा’र करते हए उन्हें में’ट’ल बता डा’ला है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मान’सिक तौर पर बी’मा’र था जिसके कारण उसने आ’त्मह’त्या की. ये क्या बक’वा’स है? ये पूरी फैमली ही में’टल लोगों की है.’

वहीं अब कमाल आर खान उर्फ केआरके का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जाहिर है यह कोई पहला मौका नहीं है जब केआरके ने इस तरह से भट्ट परिवार पर निशा’ना साधा है. वह इससे पहले भी भट्ट फॅमिली को नि’शा’ने पर ले चुके हैं.
सोनी राजदान ने क्या लिखा था?
महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान (Soni Razdan) ने सोशल मीडिया पर जो ट्वीट किया था वह काफी चर्चा में रहा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ये उन लोगों के लिए जो कहते हैं कि कोई एक दिन अचानक सुबह उठकर आखिर कैसे खुद को मा’र लेते हैं. हां, कोई ऐसा नहीं करता. यही तो प्वाइंट है. वह तो कई सालों तक इसे झे’ल’ते हैं. दुख की बात है कि लोग कभी-कभी एक ही विकल्प चुन लेते हैं.’

यही नहीं उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा- जीवन से नहीं, लेकिन वह दु’ख से पी’ड़ित हैं. मान’सिक स्वास्थ्य को खराब न होने दें. कृप्या इस बात को समझिए कि मान’सि’क रो’ग को समझना कितना जरूरी है. इला’ज करवाने से न ड’रें और न ही श’र्मिं’दा हों. यह आपकी जान बचा सकता है. इन्ही ट्वीट को लेकर केआरके ने अभिनेत्री पर गुस्सा करने के साथ ही पूरे परिवार को नि’शा’ने पर ले लिया।
एक लाख रुपये के मुच’लके पर रिया को मिली बेल
सुशांत मामले में ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद एनसीबी के शि’कं’जे में आई रिया अब जेल से रिहा होने जा रही है. जी हां बॉमबे हाई कोर्ट ने रिया को बहुत बड़ी राहत दी है और करीब एक महीना जेल में रहने के बाद अब वह बाहर आएगी।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रिया द्वारा दा’यर की गई जमानत याचि’का पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने बड़ी राहत दी. रिया को एक लाख रुपये के मुच’लके पर रिहा किया गया है. लेकिन शौविक और अन्य अभी भी जेल में ही रहेंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि, रिया के साथ ही दीपेश सावंत को जमानत दे दी गई है.
स्वरा ने कहा रिया को रिहा करो, लोग बोले- आप बहुत नॉटी हो
जाहिर है बीते दिन स्वरा भास्कर (Swara bhasker troll on social media) ने रिया को रिहा करने के लिए आवाज उठाई थी.वह कई बार रिया के समर्थन में बोल चुकी हैं. वहीं एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद से रिया के समर्थक फिर आवाज उठाने लगे थे. लेकिन यह लोग शायद भूल रहे हैं कि, रिया को ड्र’ग्स केस में एनसीबी ने हिरा’सत में लिया है न कि, सीबीआई ने. बहरहाल स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा समेत अन्य लोग इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
वहीं स्वरा के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने एक बार फिर स्वरा की लं’का लगा दी है. लोग बोले- हां दीदी को बहुत दि’क्क’त हो रही है.. शायद इनका माल ख़’त्म हो गया है. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा- जल्द रिलीज होगी रिया बड़े परदे पर.