रिया के जेल जाने के बाद अब ड्र’ग्स केस में अब बॉलीवुड की बड़ी मछली का नाम भी सामने आ गया है. इस खुलासे के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हल’चल मच गई है. तो वहीं लोगों का गुस्सा अब दीपिका पर निकल रहा है. इसी बीच केआरके (KRK Takes on Deepika) ने भी दीपिका पर नि’शा’ना साधा है और तंज कसा. साथ ही केआरके ने केआरके ने भाईजान सलमान और शाहरुख़ को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है.
रिया है अंदर अब आया दीपिका का नंबर
अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले केआरके (KRK takes on Deepika) ने दीपिका को लेकर बड़ी बात कही है. केआरके ने एक और ट्वीट में दीपिका को घे’रा है. जाहिर है जबसे ड्र’ग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आया है. उसके बाद से लगातार लोग जम’कर दीपिका को ख’री ख’री सुना रहे हैं. तो इसी बीच केआरके ने भी दीपिका पर नि’शा’ना साधा।

केआरके ने एक ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में है. दरअसल केआरके ने लिखा- रिया तो जेल के अंदर.. अब दीपिका का अगला नंबर। आपको बता दें कि, जबसे यह खुलासा हुआ है उसके बाद से सोशल मीडिया पर दीपिका की काफी छी’छा’ले’दर हो रही है.
केआरके का सलमान और शाहरुख़ पर बड़ा ह’मला
गौरतलब है कि, सुशांत मामले के बाद से बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स की आलोचना हो रही है. नेपो’टि’ज्म के मुद्दे को लेकर लोगों का गुस्सा सलमान और अन्य बड़े स्टार्स पर निकल रहा है. तो वहीं अब केआरके ने भी सलमान और शाहरुख़ को नि’शा’ने पर ले लिया है.
केआरके ने इससे पहले भी सलमान को लेकर कई ट्वीट किए हैं. लेकिन अब दोनों स्टार्स के करियर को लेकर केआरके ने बहुत बड़ी बात कह दी है. केआरके ने कहा- सलमान और शाहरुख़ को अब फिल्मों में वि’लेन का रोल करना चाहिए. बतौर हीरो इनका करियर ख़’त्म हो गया है. वहीं अब इस ट्वीट पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
चाहे दीपिका हों या कोई और स’जा दी जाए
दीपिका का नाम ड्र’ग्स केस में आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फू’ट पड़ा है. हर कोई उनको स’जा दिए जाने की मांग करने लगा. इसी बीच अब भाजपा नेता मनोजी तिवारी ने एबीपी न्यूज चैनल संग इंटरव्यू में इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. मनोज ने कहा- ये ड्र’ग्स के कारण खुद के साथ युवाओं को भी देश-वि’रो’धी ग’ति’वि’धियों में शामिल करवा रहे हैं. ये जहां से भी ड्र’ग्स आ रहा है, वैसे उनका मन का विचार हो जा रहा है.” मनोज कहते हैं कि, चाहे वो कोई भी हो अगर ड्र’ग्स केस में नाम आता है तो मामले की जांच कर इन लोगों को क’ड़ी स’जा दी जानी चाहिए।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनोज कहते हैं कि, जिम्मेदार लोगों को आगे आना चाहिए और जो लोग इसमें शामिल हैं. उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन सब से बॉलीवुड की छवि खराब हो रही है. अगर बड़े स्टार्स नहीं आएंगे तो इसका खा’मियाजा बॉलीवुड को भुग’तना पड़ेगा.