KRK ने डिप्टी CM पर साधा निशाना, कहा- मेरी रिपोर्ट कह रही आप बड़ी हार का सामना करने जा रहे हैं

लगातार चुनावों पर अपनी राय व्यक्त कर चर्चा में बने रहने वाले केआरके ने अब डिप्टी सीएम केशव मौर्या को निशाने पर लिया है. जाहिर है केआरके लगातार उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब के चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आये थे.

कमाल भाजपा को निशाने पर लेते हुए जनता से इनको वोट न देने की अपील भी कर चुके हैं. इसी बीच अब उन्होंने मतदान से पहले ही अपनी भविष्यवाणी कर दी है.

KRK ने कहा- यूपी में भाजपा का सफाया हो सकता है

गौरतलब है कि, केआरके ब’ड़’बोले हैं और सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए कुछ भी बोलता रहते हैं. कभी वह भाजपा का सफाया होने की बात करते हैं तो कभी भाजपा नेताओं के बयान को लेकर तंज कस रहे हैं.

अब तो केआरके ने सीधे तौर पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या की हार बता दी है. जाहिर है यूपी में अब तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं और चौथे चरण का मतदान 23 यानी आज चल रहा है. इस बीच केआरके ने अपनी भविष्यवाणी कर दी.

कमाल खान बोले- भाजपा को कोई वोट न दे

बात करें उत्तर प्रदेश के चुनावों की तो यहां भाजपा पूरे जोर शोर से जनता को अपनी पाले में लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है.

गृह मंत्री अमित शाह से लेकर सीएम योगी और कई बड़े नेता लगातार जन संपर्क और सभाएं कर जनता को साधने का काम कर रहे हैं. उधर प्रियंका के आने से प्रदेश में सियासी हवा अलग तरह से चल रही है.

Akhilesh or Jayant chaudhary Sabha

सपा ने जयंत के साथ गठबंधन कर वेस्टर्न यूपी में पहले ही भाजपा के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. ऐसे में अब भाजपा नेता लगातार सपा और अखिलेश को निशाने पर ले रहे हैं. समाजवादी और भाजपा दोनों पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

इसी बीच अब केआरके जो लगातार अपनी भविष्यवाणी कर भाजपा की हार का निर्णय बता रहे हैं. अब उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्या की भी हार बता दी है.

केआरके ने कहा- केशव मौर्या हार रहे हैं

दरअसल केआरके ने एक ट्वीट कर लिखा- सर मेरी रिपोर्ट कह रही है कि, आप बड़ी हार का सामना करने जा रहे हैं. अभी से बधाई आपको..

बता दें कि, वह इससे पहले यूपी में बड़े बदलाव की बात कहकर निशाना साधने का काम कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा अनुमान है कि, इस बार उतर प्रदेश में भाजपा हार का सामना करने जा रही है. क्योंकि भाजपा के सभी नेता घब’राये हुए हैं. विकास के नाम पर वोट न मांग कर डर दिखाकर वोट मांग रहे हैं.

कमाल खान बोले- भाजपा को कोई वोट न दे

कुछ दिनों पहले तो केआरके ने भाजपा के हारने को लेकर एक ट्वीट किया था. केआरके ने लिखा था- ऐसा लग रहा कि, चुनाव सिर्फ वेस्टर्न उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं. अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी समेत सभी बड़े नेता गली गली घूम रहे हैं.

Leave a Comment