टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का एलान करने वाले कोहली को अब ODI में भी झ’ट’का लगा है. जी हां जहां टी 20 की कप्तानी छोड़ने के एलान करने के बाद अब ODI से भी उन्हें कप्तान के तौर पर मुक्त कर दिया गया है. अब टीम की अगुवाई रोहित को गई है. ऐसे में अब टी20 के साथ ही ODI में भी रोहित कप्तानी संभालते नजर आने वाले हैं.
कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाओं का दौर जारी है. इसी बीच अब केआरके ने भी कोहली की कप्तानी जाने पर खुशी जताई है.
जाहिर है अब टी 20 की अगुवाई करने का मौका रोहित को मिला है. अब रोहित वनडे और टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में कोहली कप्तान बने रहेंगे.
बता दें कि, विराट कोहली ने 2017 में भारतीय टीम की वनडे कप्तानी संभाली थी. तब से अब तक टीम ने 95 वनडे मैच खेले. इनमें से 65 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली. जबकि 27 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. घरेलू सरजमीं पर टीम ने 35 वनडे मुकाबले खेले, जिनमें 24 में जीत मिली.
आकड़ों के मुताबिक, विदेशों में कोहली की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में कुल 42 वनडे मुकाबले खेले, 29 मुकाबलों में जीत दर्ज की. जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
उधर कप्तानी जाने पर अब कोहली के फैन्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. तो वहीं दूसरा तबका है जो रोहित के कप्तान बनने पर बधाई और खुशियां जाहिर कर रहा है.
अब ऐसे में इस बड़े मुद्दे पर भला केआरके कैसे पीछे रह सकते थे. वह भी इसमें कूद गए और उन्होंने भी कोहली की कपतानी जाने पर ख़ुशी जताई है.
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरा सुझाव मैंने के लिए कमेटी के सेलेक्टर्स का शुक्रिया, कोहली को वनडे क्रिकेट से हटाने के लिए धन्यवाद.
यही नहीं केआरके ने आगे बहुत ही गलत बात बोलते हुए लिखा- अच्छा हुआ की ध’क्का देकर भर निकाला. बहुत पयार और आभार बीसीसीआई..अब केआरके के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे और एक बार फिर केआरके आलोचना का सामना कर रहे.
आपको बता दें कि, हर बार की तरह सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर भी लोग दो वर्गों में नजर आ रहे. एक जो कोहली का समर्थन कर रहे हैं. दूसरे वो जो कोहली को हटाकर रोहित को कप्तान बनाये जाने के फैसले को सही बता रहे.
जानकारी के लिए बता दें कि, विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 19 वनडे सीरीज में हिस्सा लिया.
इसमें टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और 15 सीरीज अपने नाम कर लीं. केवल 4 सीरीज में कोहली की कप्तानी का सिक्का नहीं चला. इस लिहाज से वे टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं.
भले ही विराट के नाम वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर काफी रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई.
कोहली की कप्तानी में साल 2017 में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा 2019 में खेले गए वनडे विश्वकप में टीम सेमीफाइनल तक पहुंचकर बाहर हो गई थी.