मुनव्वर के बाद कुणाल कामरा का शो भी हुआ र’द्द, ट्वीट कर मजाकिया अंदाज में जाहिर किया दुःख..

स्टेंडअप कॉमेडी का चलन पिछले कुछ दिनों में काफी पॉपुलर हुआ है. बड़े शहरों में तो बड़े बड़े इवेंट्स होते हैं और हजारों की संख्या में दर्शक भी इन शोज को देखने के लिए आते हैं. लेकिन इन दिनों ऐसा लग रहा कि, कॉमेडियंस के दिन अच्छे नहीं चल रहे. जी हां मुनव्वर फारुकी नाम के एक स्टेंडअप कॉमेडियन के बाद अब कुणाल कामरा का भी एक शो र’द्द होने का मामला चर्चा में बना हुआ है. कुणाल ने यह जानकारी साझा करते हुए खुद की तुलना वाय’रस से भी कर डाली.

वैसे तो कुणाल की स्टैंडअप कॉमेडी को बहुत कम और यूं कहें की सिमित लोग ही देखते और जानते होंगे. लेकिन कुछ समय पहले उनके द्वारा कुछ ट्वीट को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला गया था जिसके बाद से वह काफी चर्चा में आ गए थे.

कामरा का शो हुआ रद्द

इस बीच उनकी सोशल मीडिया पर भी पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई. वहीं अब उनको भी एक झ’ट’का लगा है. दरअसल इस बात की जानकारी खुद कुणाल ने ही दी और बताया कि, उनका एक शो कैंसिल हो गया. इसकी वजह यह रही कि, लोग उनके शो का विरोध कर रहे थे जिसके कारण ऑर्गनइजर्स ने शो कैंसिल कर दिया.

दरअसल यह मामला तब सामने आया जब खुद कामरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान भी कामरा मजाकिया अंदाज में नजर आये.

कामरा का शो हुआ रद्द

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरु में अगले 20 दिनों में होने वाले उनके सभी शो र’द्द कर दिए गए हैं. कामरा ने शो को र’द्द किए जाने के पीछे दो कारण बताए.

उन्होंने कहा, पहला कारण तो यह है कि आयोजन स्थल को धम’की दी गई थी कि अगर मैं वहां पर शो करूंगा तो उसे हमेशा के लिए बंद करा दिया जाएगा. कामरा ने व्यंग्य के तौर पर दूसरा कारण बताते हुए कहा “मुझे ऐसा लगता है कि लोग मुझे अब वाय’रस के नए वेरिएंट के तौर पर देखने लगे हैं.”

बता दें कि, कामरा ने ट्विटर पर “कैंसलिंग कॉमेडी शो 101” कैप्शन के साथ एक नोट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा है, “शो को दो कारणों से र’द्द कर दिया गया है. पहला कारण, हमें आयोजन स्थल में 45 लोगों को बैठाने की भी अनुमति नहीं मिली, जबकि वहां अधिक लोग बैठ सकते हैं.

दूसरी बात, आयोजन स्थल को धम’की दी गई थी कि अगर मैं वहां परफॉर्म करूं को उसे बंद करा दिया जाएगा. मुझे लगता है कि यह भी कोविड प्रोटोकॉल और नए दिशानिर्देशों का हिस्सा है. ऐसा लगता है कि मुझे अब वाय’रस के नए वेरिएंट के रूप में देखा जा रहा है.”

कामरा का शो हुआ रद्द तो खुद को बता दिया वायरस

कामरा का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हजारों लोग भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे. वहीं यह मामला भी काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसा ही कुछ दिनों पहले एक और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के साथ भी हुआ था. उन्हें को कुछ इसी तरह का स्थिति का सामना करना पड़ा था, जिसके तहत पिछले दो महीनों के उनके अंदर 12 शो को धम’कि’यों के चलते र’द्द किया गया था.

2 महीने में 12 शो हुए रद्द तो मुनव्वर ने कॉमेडी छोड़ने का किया एलान

हाल ही में मुनव्वर का बेंगलुरु में एक शो र’द्द हुआ था, जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट कर हमेशा के लिए कॉमेडी शो नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद दो तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थीं. एक वर्ग समर्थन में था और दूसरा उनके फैसले को सही बता रहा था.

Leave a Comment