कुणाला खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मडगाओं एक्सप्रेस’ को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. छोटी फिल्म होने के बाद भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे और अब जमकर लोगों ने प्यार दिखाया है. फिल्म का चार दिन में अच्छा कलेक्शन हो गया है जो एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है. आइये आपको बताते हैं मडगाओं एक्सप्रेस फिल्म ने चार दिन में कितनी कमाई की है. साथ ही इस फिल्म के टिकर पर एक खास ऑफर भी चल रहा है.
मडगाओं एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस कितना हो गया?
जी हां दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा स्टारर फिल्म ‘मडगाओं एक्सप्रेस’ को अच्छी शुरुआत मिली है. ओपनिंग वीक में फिल्म ने करीब 11 करोड़ का बिजनेस क्र लिया है. जाहिर है इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है इसके बाद भी यह एक सधी हुई शुरुआत पाना अचे संकते मिल रहे हैं.
रिव्यूज और वर्ड ऑफ़ माउथ के कारन अच्छी शुरुआत मिलती नजर आ रही है. अब आगे भी यह फिल्म धमाल मचाने वाली है. पहले दिन 1.35 करोड़ की ओपनिंग के बाद से लगातार दो कोड से ऊपर का कलेक्शन हो रहा है. दिलचस्प बात यह है की, मंडे को भी फिल्म का करीब 2.55 करोड़ का बिजनेस हुआ है. इस तरह से चार दिन में फिल्म ने 11 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कर लिया है.
#MadgaonExpress is clearly lopsided: Performs best in #Maharashtra, but the contribution from other circuits – which would’ve made a huge difference to its 4-day total – is limited… Fri 1.63 cr, Sat 2.72 cr, Sun 2.81 cr, Mon 2.72 cr. Total: ₹ 9.88 cr. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/TKFGNMo5O9
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2024
मडगाओं एक्सप्रेस के टिकट पर क्या ऑफर चल रहा है?
बता दें, इधर बीच तीन छोटी फिल्म रिलीज हुई हैं. इसपर एक के बाद एक ऑफर मिलने शुरू हुए. यह ऑफर था एक टिकट खरीदने पर एक फ्री. शुरआत के तीन दिन यह ऑफर रहा. अब मेकर्स ने फिर से दर्शकों के क्रेज और इंट्रेस्ट को द्केहते हुए ऑफर निकाला है जिसमे अब मात्र 150 रुपये में टिकट मिल रही हैं. अब देखना होगा इस ऑफर का लाभ फिल्म को कितना मिलता है.