केंद्र सरकार पर बरसे लालू यादव, कहा- हमने तो अपने समय में रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन मोदी सरकार तो..

कोरोना की दूसरी वेव में इस बार लोग काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं. इस बार लोग अस्पताल, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों के लिए दर दर भटकते नजर आ रहे हैं. वहीं वैक्सीनेशन कार्यक्रम जो चल रहा है उसके लिए भी लोगों को काफी समय का इन्तजार करना पड़ रहा है. इन सबको लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर जबरदस्त हम’लावर नजर आ रहा है. इस बीच अब लालू यादव (Lalu Yadav Takes on Modi Government) ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. साथ ही उन्होंने वैक्सीन को लेकर ख़ास अपील भी की है.

गौरतलब है कि, इन दिनों मोदी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर आम इंसान से लेकर राजनेता और फिल्म स्टार्स तक सब कोई अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है. इस बीच अब लालू यादव का यह बयान भी काफी चर्चा में आ गया है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर उन्होंने क्या कहा है.

‘जब हम समाजवादियों की सरकार थी तो हमने विश्व रिकॉर्ड बनाया था”

दरअसल लालू यादव ने अपने ट्विटर पर कुछ ट्वीट्स कर मोदी सरकार को घे’रा है. हाल ही में उन्होंने करीब साढ़े तीन साल बाद अपनी पार्टी के नेताओं से वर्चअल संवाद के सहारे मुखातिब हुए. लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की बेहतरी के लिए एक अपील भी की है। साथ ही कहा कि, जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन यह सरकार तो कुछ कर ही नहीं रही है.

लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा- 1996-97 में हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी। तब मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। लालू ने कहा कि तब हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उस वक्त आज जैसी सुविधा और जागरुकता भी नहीं थी, फिर भी 07 दिसंबर 1996 को 11.74 करोड़ शिशुओं और 18 जनवरी 1997 को 12.73 करोड़ शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था। वह भारत का विश्व रिकॉर्ड था।

तथाकथित विश्वगुरु सरकार नागरिकों को टीका नहीं उपलब्ध करवा पा रही- लालू

राजद सुप्रीमो ने अपनी बात को बढ़ते हुए आगे कहा कि, उस दौर में वैक्सीन के प्रति लोगों में हिच’कि’चा’हट व भ्रांतियां थीं लेकिन जनता दल नीत संयुक्त मोर्चे की समाजवादी सरकार ने दृढ़ निश्चय किया था कि पोलियो को जड़ से ख’त्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलायेंगे। आज दुख होता है कि तथाकथित विश्वगुरु सरकार अपने नागरिकों को पैसे लेकर भी टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

लालू यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

लालू ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस महा’मा’री में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें। राज्य और केंद्र के टीके की कीमत अलग-अलग नहीं होनी चाहिए। राज्यों से ही देश बनता है। ये केंद्र की जिम्मेदारी है कि देश के प्रत्येक नागरिक का चरणबद्ध समूचित टीकाकरण मुफ्त में हो।

Leave a Comment