लता मंगेशकर की लोगों से अपील-घरों में ही रहें अपना ख्याल रखें, लॉक डाउन हटा है कोरोना नहीं

कोरोना का प्रभाव देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन इन सब के बीच सरकार ने सावधानियां बरतते हुए दुकानें और अन्य चीजें खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन लोगों से लगातार हर तरह की सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. ऐसे में अब बॉलीवुड की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) ने भी ट्वीट कर लोगों से खास अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि, आप सभी नियमों का पालन करें और घरों में रहें।

लता मंगेशकर ने कहा-सभी लोग घरों में रहें और अपना ख्याल रखिये

गौरतलब है कि, अन्य देशों के मुकाबले अब भारत में भी कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है. इसका प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार के साथ ही प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है.

इसी बीच अब बॉलीवुड की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (lata mangeshkar) ने भी ट्वीट करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने लिखा, “लॉकडाउन को अ’शंतः खोल दिया गया है. लेकिन मेरी आप सभी से एक प्रार्थना है, पूरी सुरक्षा का खयाल रखें. लॉकडाउन खुलने का बिल्कुल भी ये मतलब नहीं है कोरोना वा’यरस चला गया है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पूरा खयाल रख‌िए.” वहीं अब लता जी के इस ट्वीट (Lata mangeshkar Tweet) पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Comment