साल था 1995 जब पहली बार दो बड़े स्टार्स एक साथ एक फिल्म में नजर आये. फिल्म की रिलीज के साथ ही यह उस दशक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. जी हां हम बात कर रहे हैं 90’स की मशहूर सुपरहिट फिल्म ‘करन अर्जुन’ की जिसकी रिलीज को करीब 27 साल हो चुके हैं.
लेकिन आज भी यह फिल्म लोगों के जहन में बसी है और उसकी यादें ताजा हैं. आपको बता दें कि, इस पूरी फिल्म की शूटिंग ‘राजस्थान’ की विभिन्न लोकेशंस पर हुई थी.
खासकर, दो जगहों के बारे में बताना यहां जरूरी है, जिनके इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है. एक ठाकुर दुर्जन सिंह(अमरीश पुरी) की हवेली और दूसरा करन-अर्जुन का गांव।
राकेश रौशन के निर्देशन में बनी फिल्म
जी हां 90 के दशक की सबसे बड़ी फिल्म ‘करण अर्जुन’ का निर्देशन राकेश रौशन ने किया था. उस वक्त यह फिल्म बहुत बड़ी सफल साबित हुई थी जिसको लोग आज भी टीवी पर देखते हैं.
आपके दादा दादी और आप भी आज करण अर्जुन फिल्म को जरूर याद करते होंगे. फिल्म के बेहतरीन डायलॉग और सीन आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बेस हुए हैं.
कैसी है ठाकुर दुर्जन की हवेली
फिल्म में वैसे तो बहुत सारे सीन फिल्माए गए थे. लेकिन कुछ दृश्य हैं जो आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं. उनसे से एक है दुर्जन सिंह की हवेली. इसके साथ ही वो गांव जहां करण अर्जुन रहते थे.
करन-अर्जुन 1995 में प्रदर्शित एक एक्शन फिल्म है जिसमे सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है. अमरीश पूरी यानी दुर्जन सिंह क हवेली उस वक्त फिल्म में जैसी दिखाई गई थी आज वहां पूरी तरह से बदलाव आ चुका है.
इस हवेली में जाने के लिए अब लोगों को टिकट खरीदना पड़ता है. साथ ही यह अब बहुत ही भव्य हो चुकी है जिसमे कई अन्य फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
इसको देखने के लिए आज भी काफी लोग आते हैं और टिकट खरीदकर अंदर का नजारा लेते हैं. यूट्यूब पर भी आपको करण अर्जुन की शूटिंग लोकेश वाले कई वीडियो मिल जायेंगे।
सरिस्का पैलेस को बनाया था ठाकुर दुर्जन की हवेली
दरअसल फिल्म में ठाकुर दुर्जन सिंह की हवेली के रूप में जो जगह दिखाई गई थी, वह है राजस्थान के अलवर जिले का सरिस्का पैलेस। यह एक हेरिटेज रिजॉर्ट है.
वहीं, अगर करन-अर्जुन के गांव की बात करें तो इसके लिए अलवर जिले के ही भानगढ़ को चुना गया था.
अब आपको बता दें कि, इस हवेली को देखने के लिए आपको 250 रुपये का टिकट खरीदना पड़ता है. जी हां इस बात को सुनकर आपको थोड़ा हैरानी हो रही होग, लेकिन यह सच है.
दरअसल यह एक बड़ा पैलेस है जिसको टूरिस्ट प्लेस की तरह लोग देखने आते हैं. इसी में महाराजा, साजन चले ससुराल समेत कई अन्य फिल्मों की शूटिंग हुई है.
फिल्म ने की थी 45 करोड़ की कमाई
90 के दशक की यह सबसे बड़ी फिल्म थी. यह फिल्म करीब 5 महीने से भी ज्यादा समय तक सिनेमा घरों में लगी रही थी. यही नहीं फिल्म ने उस वक्त 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
इसके साथ ही यह फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के बाद 1995 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
जाहिर है दो बड़े स्टार पहली बार एक साथ देखने को मिले थे जिसके लिए दर्शक काफी बेताब थे. दिलचस्प बात यह है कि आज भी सोनी मैक्स और अन्य चैनलों पर यह फिल्म आती है तो लोग देखने बैठ जाते हैं.
अलवर जिले में है करण अर्जुन का वो गांव
मेरे करण अर्जुन आएंगे.. यह डायलॉग तो आज भी आपको याद होगा। इस फिल्म में हीरो करण और अर्जुन का जो गांव फिल्म में दिखाया गया था वह आज भी ज्यादा बदला नहीं है. इस गांव में लोग रहते हैं और बेहद खूसबूरत सा यह लगता है.
यह गांव राजस्थान राज्य के के अलवर जिले में स्थित है. यह गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस गाँव की खूबसूरती से आकर्षित होकर ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए यह चुना गया था. जहां पर सलमान खान, शाहरुख खान के अलावा पुरी करन-अर्जुन टीम ने समय व्यतीत किया था.
ऋतिक रोशन का पहला बड़ा प्रोजेक्ट थी ‘करन-अर्जुन’
इस फिल्म के साथ रितिक रोशन का भी बड़ा जुड़ाव है. इसको सुनकर आप थोड़ा हैरान होंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि, करन-अर्जुन में ऋतिक रोशन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
यह उनके करियर का पहला बड़ा प्रोजेक्ट कहा जाता है. इससे पहले उन्होंने ‘खुदगर्ज’ और ‘किंग अंकल’ को भी असिस्ट किया था.
देखें लोकेशन का पूरा वीडियो: