कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉक डाउन (Lock down 2.0) को बढ़ाने का फैसला लिया गया. अब लॉक डाउन 2. 0 3 मई तक के लिए जारी रहने वाला है. इन सब के बीच अब लॉक डाउन के नियमों की नई गाइडलाइंस (Lock down Guidelines) जारी हो गई हैं.
ऐसे में अब एक नजर में देखें कि 3 मई (Lock down) तक आप लोग क्या नहीं कर सकते हैं. यानि की लॉक डाउन की अवधि में किन किन चीजों पर छूट होगी और किन पर पाबंदी होगी।
-शादी ब्याह, बर्थडे पार्टी समेत सभी तरह के आयोजनो पर रोक। राजनीतिक आयोजन पर रोक। निजी आयोजनों पर भी रोक।
- निर्माण कार्यों में शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को छूट दी गई है। ऑफिस में लोगों को मॉस्क पहन कर काम करना होगा। जिन दफ्तरों में अभी भी काम हो रहा है, वहां कर्मचारियों का तापमान जांचने की व्यवस्था करना होगा।
- 65 साल से अधिक उम्र और 5 साल से कम उम्र के बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह
- आपातकाल में टू व्हीलर पर सिर्फ चलाने वाला और कार में ड्राइवर के साथ पीछे की सीट पर एक व्यक्ति बैठ सकता है। याद रहे यह छूट सिर्फ आपातकाल के लिए है।
- जो लोग क्वारंटाइन का उल्लंघन करेंगे, उन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी। जिला मजिस्ट्रेट को इस संबंध में सारे अधिकार दे दिए गए हैं।
- कृषि क्षेत्र को रियायत दी गई है। इसी तरह जरूरी उद्योगों में काम चलता रहेगा, लेकिन अन्य उद्योग अभी बंद रहेंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें गाइडलाइंस: https://twitter.com/ANI/status/1250276720562688001