लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. लेकिन इस बार कई चीजों में रियायत दी गई है. साथ ही वाइन शॉप्स (Wine shops) को खोले जाने के इजाजत भी दे दी गई. इसके बाद आज अलग-अलग शहरों से दृश्य देखने को मिल रहे हैं वह काफी हैरान करने वाले हैं. वाइन शॉप्स के बाहर लोगों की भीड़ (Long Queue Outside Wine shops) इस कदर लगी है जैसे न जाने उनको कौन सी बेशकीमती चीज मिल गई.
इस चिलचिलाती धूप का भी लोगों पर असर नहीं दिख रहा. यही नहीं लाइन में खड़े रहने वाले सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी खड़े नजर आ रहे हैं.
भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी नहीं थमे पैर
देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन शुरू हो गया है. लेकिन इस चरण में लोगों, व्यापरियों को काफी छूट भी दी गई है. लेकिन इस छूट दिए जाने के बाद देश के अलग-अलग शहरों से वाइन शॉप्स (Long queue Outside Wine shops) के बाहर जो नजारा देखने को मिल रहा है वह हैरान करता है. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी लोग वाइन शॉप के बाहर एक बोतल के इंतजार में खड़े नजर आ रहे हैं. यही नहीं कई कई लोग तो पूरी पूरी पेटी ही खरीदकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इतने लंबे समय बाद दुकान खुलने से इनमे किस तरह की ख़ुशी है. दुकानों के बाहर लंबी लम्बी लाइन लगाकर खड़े लोग मुंह पर मास्क लगाए हैं. वहीं युवाओं के साथ ही कई बुजुर्ग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं.
वाइन शॉप्स (Wine shops) के बाद लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हैं. हर कोई कड़ी चिलचिलाती धूप में खड़ा नजर आ रहा है. लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं और नंबर आते ही हाथ में बोतल मिलने के बाद चेहरे पर ऐसी ख़ुशी आ जा रही कि, देखते ही बनती है. यह नजारा किसी एक शहर का नहीं बल्कि देश के हर बड़े और छोटे शहर का है.
2-2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी
वाइन शॉप्स के बाद 2-2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हुई हैं. हालांकि इस दौरान कई जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल पूरी तरह से रखा जा रहा है. तो वहीं कई जगहों पर लोग चिपक-चिपक कर एक दूसरे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.