अब अमेरिका में रहने वाले हनुमान भक्तों (Lord hanuman) के लिए एक अच्छी खबर है. वहां पर रहने वाले लोग भी अब मारुती नंदन बजरंगब’ली की पूजा आराधना कर पाएंगे। दरअसल यहां डेलावेयर प्रांत में सोमवार को भगवान हनुमान की 25 फीट ऊं’ची मूर्ति (Lord hanuman statue in America) स्थापित की गई। प्रांत के हॉकेसिन शहर में लगी यह अमेरिका में हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति बताई जा रही है। ऐसे में अब हिंदुस्तान के साथ ही अमेरिका में श्री राम के नारे गूंजेंगे।
अमरीका के हॉकिसन शहर में लगाई गई हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति
गौरतलब है कि, अमेरिका में भी कई हिंदू रहते हैं. ऐसे में अब उनको वहां पर भी राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना करने को मिलेगी। जी हां अब अमेरिका के एक शहर में हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति (Lord Hanuman statue in america) लगाई गई है. न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के डेलावेयर (Delaware) में भगवान हनुमान की विशा’लका’य मूर्ति लगायी गयी है. 25 फीट ऊंची यह मूर्ति वहां हिंदुओं के सबसे बड़े मंदिर में लगायी गयी है. इसका वजन 45 ट’न बताया जा रहा है और यह अमेरिका में लगी दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति है. भगवान हनुमान की इस विशा’लका’य मूर्ति को हैदराबाद (Hyderabad) से समुद्र के रास्ते न्यूयॉर्क (Newyork) पहुंचाया गया था.
वहीं अगर बात करें मूर्ति के निर्माण की तो, वह दक्षिण भारत के वारंगल शहर में किया गया। यह मूर्ति का’ले ग्रे’नाइट से तैयार की गई है। इसका वजन 30 हजार किलोग्राम से ज्यादा है। भगवान हनुमान की यह वि’शाल मूर्ति गत जनवरी में मा’लवा’हक पोत के जरिये हैदराबाद से न्यूयॉर्क लाई गई थी। इसके बाद ट्र’क से डेलावेयर पहुंचाई गई थी। वहीं मू’र्ति की प्रा’ण प्र’तिष्ठिा और अनु’ष्ठानों के लिए बेंगलुरु से पुजारी नागराज भ’ट्टर भी हॉकेसिन पहुंचे थे.