‘तांडव’ पर UP पुलिस का ए’क्शन! निर्देशक अली अब्बास के घर पर चपकाया नोटिस, इस दिन बुलाया लखनऊ

अमेजन पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर अब देश भर में विरो’ध देखने को मिल रहा है. इस सीरीज को लेकर सियासी हल’चल भी काफी देखने को मिल रही है. सीरीज में दिखाए गए दृश्यों को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. टीम के खिलाफ कई शहरों में केस दर्ज हो गया है, तो वहीं यूपी पुलिस भी ए’क्श’न में नजर आ रही है. अब मुंबई पहुंचने के बाद लखनऊ पुलिस (Lucknow Police reach Ali Abbas House) ने तांडव के निर्देशक अली अब्बास के घर पर नोटिस चपका दिया। वहीं इस लखनऊ पुलिस के इस एक्शन से अब हल’चल और तेज हो गई है. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि, क्या यूपी पुलिस टीम पर क्या कोई बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.

जाहिर है तांडव सीरीज में दिखाए गए दृश्यों पर लोग काफी नाराजगी जता रहे हैं. सीरीज के मेकर्स पर हिंदू देवी देवताओं का अप’मान करने का आरोप है.

लखनऊ पुलिस ने अली के घर चपकाया नोटिस

बीते दिन सीएम योगी के सलाहकार ने कहा था कि, लखनऊ पुलिस मुंबई के लिए निकल चुकी है और वह तांडव के मेकर्स पर कार्रवाई करेगी। ऐसे में अब मुंबई में लखनऊ पुलिस (Lucknow Police reach Ali Abbas House) अली के घर पहुंची और उन्होंने वहां नोटिस चपका दिया।

इस दौरान वहां काफी हल’चल देखने को मिली और पुलिस के पहुंचते ही पत्रकारों का जमा’वड़ा लग गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में आईओ (जांच अधिकारी) के सामने पेश होने के लिए कहा है. उनका घर बंद था और कोई नहीं था, इसलिए हमने वहां नोटिस चिपका दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की चार सदस्यीय टीम जांच के सिलसिले में बुधवार को मुंबई पहुंची थी. बता दें कि विवा’दास्पद वेब सीरीज ‘‘तांडव’’ के खिलाफ लखनऊ में सबसे पहले मामला दर्ज किया गया था. तांडव के खिलाफ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज की गई है.

तांडव के कलाकरों पर कानूनी कार्रवाई होगी- केशव मौर्या

बीते दिन सीएम योगी के सूचना सलाहकार ने कलाकारों पर कार्रवाई की बात कही थी. तो अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav maurya angry on tandav makers) ने भी गुस्सा जाहिर किया है और मेकर्स, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने दो ट्वीट किये हैं जिसमे लिखा- तांडव बेब सिरीज़ के निर्माता निर्देशक और कलाकार समाजिक समरसता एकता को बि’गा’ड़ने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को चो’ट पहुँचाने के अप’राधी हैं. कठो’र क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी

हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

यही नहीं उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- अप’राध करके माफ़ी माँगने पर क्षमा करने वाला अपरा’ध नहीं है, तांडव वेब सिरीज़ बनाने वाले दो’षियों का इस मामले में अभिनय से नहीं चलेगा काम..हिन्दू देवी देवताओं का अप’मान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। वहीं अब उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

नरोत्तम मिश्रा बोले- मध्य प्रदेश सरकार भी इस पर केस दर्ज करेगी

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस सीरीज को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘तांडव वेब सीरीज में हमारे धर्म पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है मैं इसकी निंदा करता हूं और मध्य प्रदेश की सरकार भी इस पर केस दर्ज करेगी। हम निश्चित रूप से इस पर बैन लगाने पर विचार कर रहे हैं.’

नरोत्तम मिश्रा बोले- मध्य प्रदेश सरकार भी इस पर केस दर्ज करेगी

इसके साथ नरोत्तम मिश्रा नेता अखिलेश यादव पर हम’ला बोलते हुए कहा, ‘जो भी विषय हिंदू धर्म के खिलाफ होता है उस पर अखिलेश यादव जैसे लोग तांडव करते हैं। मेरा उनसे सवाल है कि आज तक जितनी भी फिल्में बनी हिंदू धर्म के अलावा कभी किसी धर्म पर टिप्पणी की गई क्या?’ उन्होंने आगे कहा, ‘आखिर हिंदू धर्म ही हर बार क्यों निशाने पर आता है, इस पर कोई तांडव करता है और हम विरोध करते हैं तो उन्हें क्यों बुरा लगता है इसका जवाब उन्हें देना चाहिए.’

जानें किस सीन को मचा है हंगा’मा

सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तांडव’ के जिस सीन को लेकर हंगा’मा हो रहा है. उसमे दिखाया गया है कि, स्टेज पर दो कलाकार आपस में एक ड्रामा कर रहे हैं. उसी दरमियान कलाकार जीशान अय्यूब के द्वारा एक डायलॉग बोला जाता है इस डायलॉग में भगवान राम और भगवान शिव को लेकर कहा गया है कि, ‘भगवान राम आजकल डिमांड में हैं, महादेव आप कुछ करिए’.

तांडव को बैन किये जाने की उठी मांग

इस सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक और शख्स सटेज पर आ जाता है. इस पूरे मामले को JNU मामले से जोड़ा गया है. इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अयूब गा’ली देते हैं. इस इन को देखने के बाद लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और अमेजन वेब सीरीज मेकर्स पर हिंदू देवताओं के अप’मान करने का आरोप लगाया है.

Leave a Comment