महाराष्ट्र सरकार ने चीन को दिया बड़ा झ’टका, 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर लगाई रोक..

देश में ची’न का वि’रोध बढ़ता जा रहा है. यूपी सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार (maharashtra government) ने बड़ा फैसला लेते हुए ची’न को बड़ा झ’टका दिया है, दरअसल ठाकरे सरकार ने ची’न की 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर रोक लगा दी है. साथ ही उनका कहना है कि, अब हम केंद्र के दिशा निर्देश का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद सब स’माप्त कर दिया जायेगा।

महाराष्ट्र सरकार ने ची’न के साथ किये गए करार पर लगाई रोक

जी हां गलवाना घाटी में ची’नी सैनिकों द्वारा की गई का’यराना हर’कत के बाद से देश के लोगों में का’फी गु’स्सा देखने को मिल रहा है. देश में व्यापारी वर्ग से लेकर आम आदमी चा’इनी’ज प्रो’डक्ट्स का ब’हिष्का’र कर रहा है. तो वहीं अब राज्य सरकारें भी वि’रोध जताते हुए बड़े कदम उठा रही हैं. इस कड़ी में अब महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने ची’नी कंपनियों के साथ 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की तीन परियोजनाओं के लिए किए क’रार पर फिलहाल रो’क लगा दी है. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने एनडीटीवी संग बातचीत में बताया, “केंद्र से विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है. हमने तीन परियोजनाओं को रोक दिया है और हम केंद्र के अगले दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन परियोजनाओं को ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0′ निवेशक सम्मेलन में अं’तिम रूप दिया गया था. एमओयू पर हस्ताक्षर गलवान घा’टी में भारत और ची’न की सेना के बीच संघ’र्ष से कुछ समय पहले किए गए. इन परियोजना के तहत 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव है. लेकिन अब फिलहाल इसपर सरकार ने रोक लगा दी है.

Leave a Comment