वेलकम फिल्म में नजर आये उदय और मजनू की जोड़ी आज भी हर किसी की फेवरेट है. कई साल बाद हाल में दोनों के कमबैक की खबर सामने आई थी जिसे दोनों के फैंस खुश थे. लेकिन अब खबर सामने आ रही है की उदय और मजनू का फिल्म में मिलान नहीं हो पायेगा, इसकी वजह है अनिल कपूर इस फिल्म से अलग हो गए हैं. आइये बताते हैं क्या है इसकी वजह और फिल्म की शूटिंग कब शुरू हो रही है.
Housefull 5 से अलग हुए मजनू शेट्टी अनिल कपूर?
जी हां कॉमेडी फिल्म से कई साल बाद कमबैक करने जा रहे उदय और मजनू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पहले जहाँ मेकर्स ने नाना पाटेकर और अनिल कपूर को इस फिल्म के लिए साइन किया था. तो अब खबर है अनिल कपूर फिल्म की शूटिंग और अपने शेड्यूल से टाइम न निकाल पाने की वजह से अलग हो गए हैं.
यानी अब उदय और मजनू की जोड़ी फिर से धमाल मचाती नजर नहीं आएगी. फिल्म जर्नलिस्ट राहुल राउत के ट्वीट के मुताबिक, अनिल कपूर अपनी कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें इस फिल्म के लिए टाइम नहीं मिल रहा और अब कहा जा रहा है वह फिल्म से अलग हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने बता दिया 67 साल के Anil Kapoor की फिटनेस का राज, जानिए क्या है उनके चेहरे की चमक का राज
Housefull 5 Star Cast, Director or Release Date
बात करें फिल्म की तो, इसमें अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, सौंदर्य शर्मा, कृति खरबंदा, मलाइका अरोड़ा, संजय दत्त समेत कुछ अन्य एक्टर्स भी नजर आएंगे. फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं जिसकी शूटिंग जून से शुरू होने वाली है. यह फिल्म इस साल के एन्ड या अगले साल मार्च में रिलीज हो सकती है.