फिल्म इंडस्ट्री में रिलीज हुई अब तक की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक पुष्पा का क्रेज.. आज भी कम नहीं हुआ है. यह ेमकातर ऐसी फिल्म है जिसके दूसरे पार्ट के लिए लोग उस दिन से इन्तजार कर रहे हैं, जब इसका पहला पार्ट देखा था. तो इसी बीच अब Pushpa 2 से जुडी बड़ी अपडेट सामने आई है जो फैन्स को खुश कर देगी. बताया जा रहा है कि फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज किया जाने वाला है.
अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर होगा Pushpa 2 की स्टोरी का खुलासा?
जी हां वो फिल्म जिसका देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में रलिज के 2 साल बाद भी चर्चा हो रह है. Pushpa 2 को लेकर दर्शकों में ऐसा क्रेज है कि वो हर दिन इस फिल्म से जुडी अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं. तो अब खबर आ रही है कि अल्लू अर्जुन के जन्मदिन यानी 8 अप्रैल को मेकर्स एक खास वीडियो रिलीज करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बाप रे..Pushpa 2 का ऐसा क्रेज! रिलीज से एक साल पहले ही 1000 करोड़ की हो गई कमाई? जाने पूरा मामला
यह वीडियो Pushpa 2 फिल्म के बेहद खास एक्शन सीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. साथ ही यह कहा जा रहा है कि, इस वीडियो को देखकर फिल्म का प्लॉट और कहानी भी पता चल सकती है. बहरहाल अब लोग अल्लू के जन्मदिन का इन्तजार कर रहे हैं जब फिल्म से जुड़ा बड़ा खुलासा होने वाला है.
It looks almost certain that the highly anticipated #PushpaTheRule will release a 3 minutes action glimpse on its hero @alluarjun’s birthday- April 8th! #Pushpa2 #AlluArjun pic.twitter.com/iLXsYZGWnT
— Sreedhar Pillai (@sri50) March 20, 2023
Pushpa 2 में बॉलीवुड अभिनेता का केमियो?
तो उधर फिल्म से जुड़े नए नए अपडेट लगातर सामने आ रहे हैं. अब ऐसी खबर आ रही है कि, फिल्म में बॉलीवुड से सबसे चर्चित सुपरस्टार की भी एंट्री फिल्म में हो सकती है. हालांकि अभी नामा तय नहीं है कि वो सुपरस्टार कौन होगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मेकर्स सलमान या अजय देवगन को फिल्म में लेना चाह रहे हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर फिल्म में किस हीरो का केमियो होने वाला है, बहरहाल इस बार स्टार कास्ट और भी शानदार कर दी गई है. साथ ही एक्शन पिछली फिल्म से भी ज्यादा धांसू और दिलचस्प होने वाला है. फिल्म की इन दिनों शूटिंग चल रही है और यह 2024 में रिलीज हो सकती है.