बॉलीवुड की बे’बा’क अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. इन दिनों फिर उनके बयानों की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल हाल ही में स्वरा भास्कर ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान कई अन्य फ़िल्मी हस्तियां भी मौजूद थीं. यह मुलाकात मुंबई में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान हुई जहां स्वरा के साथ ही ऋचा चड्ढा समेत कुछ अन्य स्टार्स भी मौजदू थे. स्वरा ने इस दौरान ममता दीदी के सामने बेबाक अंदाज में अपनी बातें रखीं.
स्वरा का बेबाक अंदाज और मुद्दों को उठाने का उनका तरीका देख मुख्यमंत्री मानों फ़िदा हो गई हों. बस फिर क्या था ममता ने स्वरा से कहा- फिर आप राजनीति में क्यों नहीं आ जाती हैं.
गौरतलब है कि, स्वरा पिछले काफी समय से अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. वह लगातार हर मुद्दे पर बोलती हैं और मोदी सरकार की बड़ी आलोचक मानी जाती हैं.
भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों की स्वरा खुलकर आलोचना करती हैं. ऐसे में अक्सर उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ता हैं. जिस तरह से कंगना खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं.
उसी तरह से स्वरा भी हैं जो बेबाक अंदाज के लिए सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. अब उन्होंने ममता बनर्जी के सामने कई मुद्दों को उठाया जो अब काफी चर्चा में बने हुए हैं.
लेकिन उससे भी ज्यादा ममता द्वारा स्वरा को राजनीति में आने वाली बात की चर्चा हो रही है. मुंबई के हुए इस कार्यक्रम में स्वरा भास्कर ने ममता बनर्जी के सामने देश की कई परेशानियों का जिक्र किया. स्वरा ने हाल के दिनों में हुई परेशान करने वाली घ’ट’नाओं के बारे में कुछ गं’भी’र सवाल भी उठाए.
दर्शकों के बीच खड़ी स्वरा भास्कर ने लगभग 4 मिनट तक मंच पर बैठी ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में बात की. इस भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की बात की, जो इस साल की शुरुआत में क’थि’त तौर पर अपने चुटकुलों से हिंदू भावनाओं को आ’हत करने के लिए जेल गए थे. वहीं उसके बाद उनके लगातार कई शो भी र’द्द हो गए जिससे वह काफी दुखी नजर आये थे. इसपर स्वरा ने कहा, ‘उन्होंने प्रति’रो’ध को जीवित रखने के लिए अपने करियर, अपनी आजीविका को जो’खि’म में डाल दिया है.”
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/MeghBulletin/status/1465968530625466373
भाषण को सुनकर ऐसा लगा कि, मानों स्वरा भास्कर के इस अंदाज से ममता बनर्जी बेहद प्रभावित हुईं. वीडियो में दिख रहा है कि, ममता धैर्यपूर्वक स्वरा भास्कर की बात सुनी और फिर पूछा, ”आप राजनीति में क्यों नहीं आती? आप एक स’ख्त और मजबूत महिला हैं.’
दर्शकों ने ममता की बात सुन समर्थन में तालियां बजाईं. स्वरा का यह वीडियो काफी छाया हुआ है और कई लोग इसको लेकर तंज भी कस रहे हैं.
इसके बाद इस सवाल को लेकर बाद में डिजिटल पोर्टल दि प्रिंट के साथ बातचीत करते हुए, स्वरा भास्कर ने ममता बनर्जी की तारीफ का जवाब दिया और कहा, ”मेरी तारीफ करना उनकी कृपा है”.
उन्होंने कहा, ‘मेरा सवाल उनसे कठोर कानूनों, विशेष रूप से यूएपीए के दु’रु’पयोग के बारे में था, और मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वह सभी को आश्वस्त करती हैं कि वह उस कानून के दु’रु’पयोग के लिए खड़ी नहीं होंगी.’
यानी की एक तरह से स्वरा ने राजनीति में आने वाले सवाल पर खुलकर प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन उन्होंने यह ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा किया, मतलब राजनीति में आने वाली बात ममता बनर्जी की तरफ से सुनकर वह काफी अभिभूत सा महसूस कर रही हैं.