देश के कई शहरों में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. चुनाव के बाद से बंगाल में लगातार हर दिन मामले बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच अब सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है और भाजपा पर तंज कसा, दरअसल ममता बनर्जी (Mamta banerjee takes on BJP) का कहना है कि, नियम सबके लिए एक हैं, चाहे वो मिनिस्टर हो या कोई बड़ा नेता। अबसे जो भी बंगाल में में आएगा उसे कोविड की रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी तंज कस्ते हुए बड़ी बात कही.
गौरतलब है कि, बंगाल में एक बार फिर से टीएमसी को प्र’चं’ड बहुमत मिला है. इसके साथ ही ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. तो वहीं बंगाल में लगातार हिं’सक घट’नाओं की खबरें भी सामने आ रही हैं.
मंत्रियों को भी दिखानी होगी कोविड रिपोर्ट- ममता बनर्जी
वहीं इन सब मामलों को लेकर केंद्र की तरफ से एक टीम बंगाल पहुंची है. इसपर ममता ने कहा, ”कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टीम यहां आई, चाय पीकर गई. अब अगर मंत्री यहां स्पेशल फ्लाइट से भी आते हैं तो उन्हें आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा. नियम सभी के लिए एक जैसा है. कोरोना यहां इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि बीजेपी के नेता यहां लगातार आ रहे हैं.”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम ममता ने फ्री कोरोना वै’क्सी’न को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”मैंने जो चिट्ठी लिखी थी उसका अब तक जवाब नहीं आया है. वो टीका के लिए 30 हजार करोड़ क्यों नहीं आवंटित कर रहे हैं, जबकि नई संसद और मूर्तियों पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.”
पीएम केयर फंड को लेकर भी उठाये सवाल
यही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने पीएम केयर फंड को लेकर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा, ”पीएम केयर्स फंड कहां है? वे (पीएम मोदी) युवाओं की जिंदगी को ख’तरे में क्यों डाल रहे हैं? उनके नेताओं को इधर उधर जाने की बजाए कोरोना अस्पतालों का दौरा करना चाहिए.
बता दें कि, पीएम केयर फंड को लेकर इससे पहले भी कई लोग सवाल उठा चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कस रहे हैं और उनसे सवाल कर रहे हैं. इधर ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी अब लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियां भी लगातार इसपर बोलती नजर आ रही हैं.