बंगाल में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की एक बार फिर सरकार बन गई है. सरकार बनने के साथ ही बीते दिन मंत्रिमंडल भी तय कर दिए गए. तो अब ममता कोरोना से निपटने के लिए पूरे जोर शोर से लगी हुई हैं. उनका कहना है कि, सरकार की पहली प्राथमिकता कोरोना कंट्रोल करना ही है. लेकिन इस बीच उन्होंने केंद्र सरकार पर बड़ा हम;ला बोला है. दरअसल ममता दीदी का कहना है कि, केंद्र सरकार और उनके मंत्रियों ने पिछले 6 महीने में एक काम नहीं किया। वह लोग बस बंगाल जीतने में ही लगे रहे.
आपको बता दें कि, बंगाल में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. लेकिन इसके बाद भी राज्य की जनता ने सभी विश्लेषण को दरकिनार करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी को भारी बहुमत से जिताया।
ऐसे में अब सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee Takes on Modi Government) काम करने के साथ ही केंद्र सरकार को भी निशाने पर ले रही हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को ‘कोविड 19 से विना’श की दहलीज’ पर धकेल दिया गया. क्योंकि केंद्रीय मंत्रियों ने सत्ता पर कब्जा करने के लिए बंगाल का दौरा करने के अलावा पिछले छह महीनों में कोई काम नहीं किया।
वह आगे कहती हैं – ‘बंगाल में दोहरे-इंजन वाली सरकार बनाने के लिए उन्होंने भारत को ब’र्बा’दी के कगार पर धकेल दिया। पिछले छह महीनों में केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया और वे बंगाल पर कब्जा जमाने के लिए रोज यहां आते थे।’
ममता ने कहा कि अगर वे लोगों को टीका देते हैं तो 30 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा जो केंद्र सरकार के लिए कुछ नहीं है लेकिन वे करीब 50 हजार करोड़ रुपए नए संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास और प्रतिमाओं के निर्माण पर खर्च कर रहे हैं। उनकी प्राथमिकता सबका टीकाकरण करने की होनी चाहिए जो वे नहीं कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, इन दिनों देश के हालत बहुत बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं. लोग ऑक्सीजन और अस्पतालों के लिए दर दर भटकते नजर आ रहे. हालांकि हर कोई लोगों तक मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है.
कई संथाओं और राज्य सरकारों के साथ ही सोनू सूद जैसे फिल्म स्टार्स भी इन लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. सोनू सूद तो दिन रात देश के हर कोने तक लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. अब वह एक कदम आगे बढ़ाते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगवा रहे हैं.