सीएम ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- PM मोदी दें इस्तीफा..मौजूदा हालात के लिए वह ही हैं जिम्मेदार

एक तरफ जहां देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं.तो दूसरी तरफ बंगाल में सियासी घमा’सान देखने को मिल रहा है. पीएम से लेकर गृह मंत्री और बंगाल की सीएम सभी रैलियां और सभाएं करने में लगे हुए हैं. इस बीच हाल ही में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee takes on PM Modi) ने गुस्सा जाहिर करते हुए नरेंद्र मोदी का इस्तीफा मांग लिया।

जी हां एक सभा के दौरान सीएम ममता ने कहा- कोरोना की दूसरी लहर को संभाल नहीं पाने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कोरोना मामलों की संख्या रोकने के लिए योजना बनाने में विफल रहे हैं. ऐसे में वह ही मौजूदा हालात के जिम्मेदार हैं और अब उन्हें पद से हट जाना चाहिए।

ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले पांच-छह महीने में मेडिकल ऑक्सीजन और टीकों की आपूर्ति के संभावित सं’क’ट पर ध्यान देने के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि अपने देश में टीकों की कमी के बावजूद प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि चमकाने के लिए दूसरे देशों को टीकों का निर्यात किया.

ममता बनर्जी (Mamata takes on Narendra Modi) ने रैली में कहा, “देश में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कमी है. आज हमारे देश में कोई दवा नहीं है, लेकिन 80 देशों में दवाएं भेजी गईं. आप दवाएं भेज रहे हैं तो मुझे कोई सम’स्या नहीं है लेकिन पहले अपने राष्ट्र को उपलब्ध कराएं. आप अपना नाम गौरवान्वित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.”

कोरोना मामले रोकने में विफल रहे नरेंद्र मोदी- Mamta
Image credit: Google

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को इस्तीफा देना होगा. मौजूदा हा’ला’त के लिए वही जिम्मेदार हैं. उन्होंने 2021 के लिए कोई प्रशासनिक योजना नहीं बनाई. और गुजरात के हालात तो देखिए. बीजेपी गुजरात में भी कोविड-19 के हा’ला’त को संभाल नहीं पाई और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश को इस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है.’’

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाने के लिए प्रधानमंत्री से 5.4 करोड़ खुराकों की आपूर्ति का अनुरोध किया था, लेकिन उनकी तरफ से हमें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि पश्चिम बंगाल कोविड-19 के टीकों की पूरी लागत वहन करेगा.

Leave a Comment