देश में इन दिनों जहां एक तरफ कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सि’यासी हल’चल भी अपने च’रम पर है. इसी बीच अब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने चुनावों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, राज्य में सिर्फ बंगाल का व्यक्ति राज करेगा। बाहर से आया हुआ व्यक्ति नहीं।
वहीं अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और इसको भाजपा से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि, ममता ने मोदी सरकार पर नि’शाना साधा है.
बंगाल में सिर्फ यही का व्यक्ति राज करेगा बाहर का नहीं
जी हां देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के साथ ही सि’यासी उठा’प’ठक भी जारी है. बिहार, एमपी, राजस्थान से लेकर बंगाल तक राजनीतिक पार्टियों के बीच आ’रोप प्रत्या’रोप का दौर जारी है. इसी बीच अब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Bengal CM Mamta Banerjee On Upcoming election) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, आज देशभर में भ’य के राज के कारण लोग अपनी बात रखने में अ’समर्थ हैं. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर पश्चिम बंगाल के लोगों की अनदे’खी का आ’रोप लगाया है और कहा है चुनाव में बंगाल के लोग इसका जवाब देंगे.
यही नहीं उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,” अम्फान च’क्रवात से प्र’भावित हुए सभी लोगों को सरकारी सहायता मिलेगी, हमारे खिला’फ झू’ठी अफ’वाहें फैलाई जा रही हैं.” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने संभव’त: BJP को बाहरी लोगों की पार्टी क’रार हुए पर कहा, ”बंगाल के लोग राज्य को चलाएंगे, न कि बाहर के लोग. केंद्र सरकार यह कहते हुए बंगाल के खिला’फ ष’ड्यं’त्र कर रही है कि हर दिन यहां हिं’सा होती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के बारे में क्या, जहां ‘जं’गल राज’ है.” ममता बनर्जी ने कहा,” हम 2021 के चुनाव में बीजेपी को बंगाल से बाहर फें’क देंगे. त्रिमूल कांग्रेस एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी. अगला चुनाव राज्य और देश को एक नया दिशा देगी.”