देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार कदम उठा रही है. ऐसे में मोदी सरकार द्वारा उठाये जा रहे क़दमों की दुनिया भर के कई बड़े नेता सराहना कर चुके हैं. इसी बीच अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एंकर और अभिनेता मनीष पॉल (Manish paul) ने भी इस संकट के समय सरकार द्वारा किये जा रहे कामों की सराहना करते हुए पीएम मोदी की तारीफ़ की है. वहीं अब मनीष का ट्वीट (manish paul praised PM Modi work) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है.
मनीष ने कहा हमारा वोट बिलकुल सही जगह गया
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच देश में लॉक डाउन को बढाए जाने पर विचार चल रहा है. जाहिर है इसके प्रभाव को रोकने के लिए एकमात्र सोशल डिस्टेंसिंग ही उपाय है. ऐसे में सभी से इसके पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं इस संकट के समय हर केंद्र सरकार द्वारा की जा रही पहल और कार्यों की हर कोई सराहना भी कर रहा है. इसी बीच अब होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल (Manish paul) ने एक शख्स के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को सबसे बेस्ट बताया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैगजीन के संपादक ने ट्वीट करते हुए मनीष पॉल से एक सवाल किया। उन्होंने पूछा- अगर इस वक्त आपको प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता तो आप क्या करते? कोरोना से कैसे निपटते? इसके जवाब में मनीष ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी यह ज़िम्मेदारी निभा सकता है। हमारा वोट बहुत सही जगह गया है। हम पीएम मोदी जी का सिर्फ किरदार निभाने की कल्पना कर सकते हैं। वो जिस तरीके से एक सौ तीस करोड़ लोगों की आबादी को संभाल रहे हैं, उनसे बेहतर यह कोई नहीं कर सकता. मेरा सैल्यूट है उनको।’ वहीं अब मनीष का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और कई लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रया देते नजर आ रहे हैं.