गजब: जनता का क्रेज देख अब सिनेमा घरों में आ गई मनोज बाजपेयी की Sirf Ek Banda, OTT पर बना रही रिकॉर्ड

OTT के सुपरस्टार और लाखों लोगों के फेवरेट मनोज बाजपेयी इन दिनों हर तरफ सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी हलया रिलीज वेब सीरीज सिर्फ एक बंदा ने व्यूवरशिप के मामले में अब तक के सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. फिल्म OTT पर ऐसा रिकॉर्ड कायम कर चुकी है की जो पहले नहीं हुआ. अब तो इस कड़ी में वो हुआ है जो इससे पहले नहीं देखा गया. जी हां अब यह वेब सीरीज सिनेमा घरों में रिलीज की जा रही है.

जब से OTT आया है, उसके बाद से ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि कोई वेब सीरीज को OTT के बाद सिनेमा हॉल में रीलीज़ किया जा रहा. जनता में मनोज बाजपेयी का ऐसा क्रेज है कि मेकर्स ने यह बड़ा फैसला लिया है. जाहिर है यह शो एक असली कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है.

इस शो में मनोज बाजपेयी ने एडवोकेट पी.सी.सोलंकी का किरदार निभाया है. अभिनेता का किरदार नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रभावशाली बाबा के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. अब इस अंदाज को देखकर बड़े बड़े क्रिटिक से लेकर दिग्गज लोग भी प्रभावित हो गए हैं. शो के व्यूवरशिप की बात करें तो यह दुनिया भर में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.

जाहिर है मनोज बाजपेयी आज के दौर के सबसे उम्दा अभिनेता में से एक हैं. उनकी हर फिल्म और शो जनता के दिलों में उतर जाता है. अब तो उनके क्रेज को देख कर पहली बार किसी मेकर ने वेब सीरीज को सिनेमा हॉल में रिलीज करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक. फिल्म दिल्ली, मुंबई, यूपी, Rajasthan के सेलेक्टेड सिनेमा हॉल में रिलीज की गई है.

अगर यहां पर क्रेज और अधिक देखने को मिलेगा, तो फिर मेकर्स स्क्रीन काउंट बढ़ाने पर भी विचार करेंगे. लेकिन यह मनोज बाजपेयी का स्टारडम दिखाता है कि, उनकी फिल्म का क्रेज ऐसा है कि अब एक हफ्ते बाद शो को थियेटर्स में लाया जा रहा है.

Leave a Comment