अभिनेता मनोज जोशी (Manoj Joshi) पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह लगातार सामजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं. हाल ही में उन्होंने टिकटॉक को बै’न किये जाने की मुहीम का समर्थन भी किया था. वहीं अब उन्होंने देश के खि’लाफ बोलने वालों पर अपना गु’स्सा जाहिर किया है. मनोज ने ट्वीट (Manoj Joshi tweet) कर लिखा- यह लोग अपने इरादों में कभी सफल नहीं होंगे।
देश के खि’लाफ बोलने वालों पर भड़के मनोज जोशी, कह दी बड़ी बात
गो’लमा’ल, हेरा फेरी और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता मनोज जोशी (Manoj Joshi tweet) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने चीन के वि’रोध करने की मुहीम का समर्थन किया था. वहीं अब उन्होंने उन लोगों पर गु’स्सा जाहिर किया है जो देश के खि’लाफ बोलते हैं.
दरअसल मनोज जोशी ने एक के बाद एक 3 ट्वीट (Manoj Joshi twitter) कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मुझे गर्व है कि मेरे पूर्वजों ने उस धरती पर जन्म लिया जहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी नगरी बसाई। जहाँ गाँ’धी और पटेल ने जन्म लिया। हम वहीं भाषा बोलते हैं जो गाँधी और पटेल बोलते थे। देश को तो’ड़ने का मंसूबा लिए बैठे ‘टु’कड़े-टु’कड़े गैं’ग’ के ‘टु’कड़े’ कभी सफल नहीं होंगे।
वहीं अब मनोज के इस ट्वीट पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रिया आ रही है. लोगों ने उनका समर्थन करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए हैं, तो वहीं कई लोगों ने उनकी सराहना की.