ड्र’ग्स केस में अब बॉलीवुड की बड़ी मछली का नाम भी सामने आ गया है. इस खुलासे के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हल’चल मच गई है. तो वहीं लोगों का गुस्सा अब दीपिका पर निकल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लोग दीपिका (Deepika Troll on Twitter) के प्रति नारा’जगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. आम लोगों से लेकर फिल्म स्टार्स और राजनेता हर कोई हैरा’नी जता रहा है. इस कड़ी में अब भाजपा नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari Angry on Deepika) का नाम भी शामिल हो गया है.
जी हां मनोज तिवारी ने दीपिका का नाम आने के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया है और कहा कि, जो लोग लाखों करोड़ों के रोल मॉडल हैं. वह सब भी इस मामले में लि’प्त पाए जा रहे हैं. तो उससे कितने लोग प्रभावित होंगे। ऐसे में जांच कर इनको स’ख्त स’जा दी जानी चाहिए।
बॉलीवुड की छ’वि खराब हो रही है
दीपिका का नाम ड्र’ग्स केस (Deepika Name in Dr’ug case) में आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फू’ट पड़ा है. हर कोई उनको सजा दिए जाने की मांग करने लगा. इसी बीच अब भाजपा नेता मनोजी तिवारी (Manoj Tiwari angry on Deepika) ने एबीपी न्यूज चैनल संग इंटरव्यू में इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. मनोज ने कहा- ये ड्र’ग्स के कारण खुद के साथ युवाओं को भी देश-वि’रो’धी ग’ति’वि’धियों में शामिल करवा रहे हैं. ये जहां से भी ड्र’ग्स आ रहा है, वैसे उनका मन का विचार हो जा रहा है.” मनोज कहते हैं कि, चाहे वो कोई भी हो अगर ड्र’ग्स केस में नाम आता है तो मामले की जांच कर इन लोगों को क’ड़ी सजा दी जानी चाहिए।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनोज कहते हैं कि, जिम्मेदार लोगों को आगे आना चाहिए और जो लोग इसमें शामिल हैं. उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन सब से बॉलीवुड की छवि खराब हो रही है. अगर बड़े स्टार्स नहीं आएंगे तो इसका खा’मियाजा बॉलीवुड को भुग’तना पड़ेगा.
देश विरो’धि’यों के साथ खड़ी होती हैं दीपिका
यही नहीं मनोज तिवारी ने दीपिका का नाम ड्र’ग्स में आने को लेकर एक तरफ जहां गुस्सा जाहिर किया। तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने दीपिका के जेएनयू जाने वाले मु’द्दे को भी उठा दिया. वह कहते हैं- दीपिका पादुकोण ड्र’ग्स लेती हैं और ड्र’ग्स लेने के बाद असर ये होता है कि वह देश विरो’धी लोगों के साथ खड़ी हो जाती हैं.”
उन्होंने तं’ज भरे लह’जे में कहा कि, अब को ये खोज करना पड़ेगा की ड्र’ग्स लेने के बाद क्या विचार भी देश वि’रो’धी हो जाता है. वहीं अब तिवारी का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है.
दम मा’रो दम अभिनेत्री दीपिका का सामने आया ड्र’ग कने’क्श’न
जी हां “दम मा’रो दम’ गाने पर परफॉर्म करने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब बड़ी मु’श्कि’ल में फं’स’ती नजर आ रही हैं. हाल ही में एक चैट काफी वायरल हुई जिसमे D नाम से ड्र’ग मंगवाने को लेकर बात हो रही थी. तो वहीं अब यह बड़ा खुलासा हो गया है कि, वह कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण (Deepika padukone Name Involve in Dr’ug li’nk) ही हैं.
इस हैरान करने वाले खुलासे के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मानों भू’चा’ल सा आने वाला है. जाहिर है दीपिका पादुकोण (Deepika padukone on NCB Radar) फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. वहीं अब उनका नाम ड्र’ग मामले में सामना आना काफी हैरान करने वाला है. इससे जहां लाखों फैन मा’यूस हो सकते हैं. तो वहीं दीपिका की मु’श्कि’लें भी काफी बढ़ने वाली हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो चैट वायरल हुई उसमे D नाम वाली अभिनेत्री कोई और नहीं दीपिका ही हैं. बताया जा रहा है कि, अब इस खुलासे के बाद जल्द ही एनसीबी उनको पूछताछ के लिए बुला सकती है.