हरियाणा के गांव से निकल विश्व सुंदरी बनने तक ऐसा रहा मानुषी का सफर, अब इस फिल्म से कर रही डेब्यू

हरियाणा की एक लड़की जो मात्र 25 साल की उम्र में एक गांव से निकलकर दुनिया भर में नाम कमाती है. फिर एक दिन भारत का नाम रौशन करते हुए मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लेती है. अब वह लड़की एक मशहूर नाम बन चुकी है जो अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने जा रही.

जी हां हम बात कर रहे हैं मिस world मानुषी की. आज हम उनकी जर्नी पर बात कर रहे हैं और लोगों को बताते हैं कि यह पूरा सफर कैसा रहा.

Manushi Miss world Look

आपको बता दें कि, मानुषी का जन्म 14 मई 1997 को हरियाणा के झ’ज्ज’र जिले में हुआ. बचपन से ही मानुषी डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन वह बन गईं मिस वर्ल्ड और फिर उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई.

महज 25 साल की उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने वालीं मानुषी अब जल्द ही वह बॉलीवुड में भी डेब्यू को तैयार हैं. इतनी कम उम्र में मानुषी ने बहुत कुछ हासिल कर लिया है. उनकी नई फिल्म ‘पृथ्वीराज’ जो 3 जून को रिलीज होगी.

Manushi father or Mother Photo

जानकारी के लिए बता दें कि, मानुषी एक ट्रेंड कुचिपुड़ी डांसर हैं. वहीं उनके परिवार में पिता डॉ. मित्र बासु एमडी और मां डॉ. मंजू बायो केमिस्ट्री में एमडी हैं. मानुषी ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से की.

इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए सोनीपत के भगत फूल सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया, जहां से वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में भी एक्टिंग वर्कशॉप का हिस्सा रही हैं.

Miss world manushi to Bollywood actress

फिर साल 2016 में मानुषी ने कॉलेज कैंपस में एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और फाइनलिस्ट बनीं. अगले साल उन्हें फेमिना मिस इंडिया में हरियाणा को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला.

मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मानुषी ने पढ़ाई से एक साल का ब्रेक लिया और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का हिस्सा बनने चीन के सनाया पहुंचीं.

Manushi chillar MBBS to Miss world story

फाइनल राउंड में मानुषी के जवाब ने उनके सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा दिया. दरअसल, उनसे पूछा गया था कि दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी किसको दी जानी चाहिए.

इस पर मानुषी ने कहा था कि मेरे हिसाब से मां को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए क्योंकि मां अपने बच्चों के लिए बिना संकोच किए ब’लि’दान देती है. यह केवल सैलरी नहीं प्यार और सम्मान के बारे में है.

Miss world manushi as sanyogita

मिस वर्ल्ड बनने के बाद अब उनका फ़िल्मी सफर भी शुरू होने जा रहा है और वह अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी उत्सुक भी हैं. देखना होगा कि क्या वह अपने अभिनय से भी हर किसी का दिल जीतती हैं या नहीं.

Leave a Comment