इन दिनों राजस्थान में सिया’सी उठाप’ठक जारी है. सचिन पायलट को पद से हटाए जाने के बाद तो सि’यासी हल’चल और अधिक हो गई है. ऐसे में अब इस राजनीतिक हल’चल में मायावती (Mayawati Reacts on Rajasthan politics) भी कू’द पड़ी हैं और उन्होंने बड़ा ब्यान दे दिया है.
राजस्थान में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन
राजस्थान में जारी सियासी हल’चल के बीच अब बसपा प्रमुख मायावती (mayawati Reacts on Rajasthan Politics) ने बड़ा ब्यान दे दिया है. मायावती ने कहा है कि राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहती हैं- ”राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उ’ल्लं’घन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार द’गाबा’जी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया. अब जग-जाहिर तौर पर फोन टे’प कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असं’वैधानिक काम किया है.”
यही नहीं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मायावती ने कहा कि ”राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गति’रो’ध, आपसी उ’ठा-प’ठक व सरकारी अ’स्थिरता के हा’लात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन (President Rule Implement in Rajasthan) लगाने की सिफा’रिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दु’र्दशा न हो.” ऐसे में अब राजस्थान की सियासी हल’चल में मायावती की एंट्री ने अब मामला और सं’जीदा हो गया है. अब देखना होगा की, इसपर अब कांग्रेस की तरफ से क्या बयान सामने आता है.