बुआ ने बबुआ को दिया जोर का झट’का! कहा- मुलायम सिंह भी बु’रा होगा अखिलेश का हाल! हम इनके खिलाफ

उत्तर प्रदेश में सियासी हल’चल काफी तेज हो गई है. अभी विधानसभा चुनाव को काफी समय है. लेकिन उससे पहले उपचुनाव और राज्य सभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच गह’माग’हमी देखने को मिलने लगी है. जहां पिछले चुनावों में बुआ और बबुआ का नारा बुलंद था. तो वहीं अब मायावती (Mayawati takes on Akhilesh yadav) ने फिर से समाजवादी पार्टी के खिलाफ मो’र्चा खोल दिया है.

मायवती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खल’ब’ली मचा दी. मायावती ने समाजवादी पार्टी पर कई गं’भीर आरोप लगाए हैं. साथ ही पार्टी को हराने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

समाजवादी पार्टी को हराने के लिए कुछ भी करेंगे

जी हां आज बसपा प्रमुख मायवती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाज वादी पार्टी और अखिलेश यादव पर करा’रा हम’ला बोला है. दरअसल राज्यसभा चुनाव को लेकर हल’चल के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने सात बा’गी विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है।

mayawati give open challenge to akhilesh

इन विधायकों पर पार्टी के राज्य सभा उम्मीदवार के खिलाफ बगा’वत करने का आरोप है। इस सं’बं’ध में विधायक दल के नेता लालजी वर्मा ने अपनी रिपोर्ट मायावती को सौंपी थी। तो वहीं मायावती ने इस दौरान बहुत बड़ी बात कही है. उन्होंने खुला एलान कर दिया है कि, वह अब समाजवादी पार्टी को हराने के लिए कुछ भी करेंगी। वह कहती हैं कि, अगर इसके लिए हमें विरो’धियों के साथ भी मिलना पड़े तो भी मिलेंगे। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में सियासी ग’र्मी काफी बढ़ गई है.

मुलायम से भी बु’रा होगा अखिलेश का हाल

मायावती जहां पिछले चुनावों में अखिलेश की तारीफ़ कर रही थीं. वहीं अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के खिलाफ मो’र्चा खोल दिय है. उन्होंने पहले तो अरो’पो पर सफाई पेश करते हुए कहा- हम किसी दूसरे दल से नहीं मिले हैं। हम पर लगे सभी आरोप गलत हैं। मायावती का समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि 1995 गेस्ट हाउस कां’ड का मुक”दमा वापस लेना गलती थी.’

mayawati takes on akhilesh yadav

चुनाव प्रचार के बजाय अखिलेश यादव मुक’द’मा वापस कराने में लगे थे. 2003 में मुलायम ने बसपा तो’ड़ी उनकी बु;री ग’ति हुई. अब अखिलेश ने यह काम किया है, उनकी बु’री ग’ति होगी। मायावती ने कहा कि सपा में परिवार के अंदर ल’ड़ा’ई थी,जिसकी वजह से गठबंधन कामयाब नहीं हुआ। सपा से गठबंधन का हमारा फैसला गलत था।

बा’गी विधायकों को किया निलं’बित

यही नहीं मायावती ने बा’गी विधायकों ने बारे में कहा कि सभी 7 विधायक निलं’बित किए गए हैं। बागी विधायकों की सदस्यता र;द्द की जाएगी। ये ष’ड्यं’त्र कामयाब नहीं होगा। एमएलसी के चुनाव में सपा को जवाब देंगे। मायावती ने कहा कि सपा को हराने के लिए बसपा पूरी ताकत लगा देगी। विधायकों को बीजेपी समेत किसी भी विराे’धी पार्टी के उम्मीदवार को वोट क्यों ना देना पड़ जाए।

we will stand against samajwadi party

आपको बता दें कि, मायावती अब काफी गुस्से मने नजर आ रही हैं. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब प्रदेश की सियासी हल’चल भी काफी तेज हो गई है. मायावती ने खुला एलान कर दिया है कि, वह समाजवादी पार्टी को अब हराने के लिए कुछ भी करेंगी। ऐसे में अब देखना होगा कि, अब आगे और क्या बड़ा होने वाला है.

समाजवादी पार्टी में मची हल’चल

तो वहीं मायावती द्वारा लगाए गए आरोप और खुलासे से समाजवादी पार्टी में भी काफी हल’चल बढ़ गई है. पार्टी के कार्यालय पर बैठकें शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि, अब अखिलेश मुलायम सिंह से चर्चा कर कुछ बड़ा फैसला करने वाले हैं. बहरहाल मायावती के इस फैसले से सियासी गर्मी काफी बढ़ गई है.

Leave a Comment