कृषि कानूनों को लेकर देश भर में सियासी हल’चल देखने को मिल रही है. किसानों का आंदोलन जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ कई राजनीतिक पार्टियां भी किसानों के समर्थन में खुलकर खड़ी हैं. इसमें कांग्रेस और आप पार्टी मुखर रूप से मोदी सरकार को घे’रने का काम कर रही है. राहुल गांधी खुलकर किसानों के साथ खड़े हैं और लगातार उनके लिए आवाज उठा रहे हैं. मोदी सरकार के सामने खड़े रहने और आवाज उठाने पर महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti praise rahul gandhi) ने राहुल की सराहना की है और उन्हें एक सच्चा नेता बताया है.
महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा कि वास्तव में ‘नया भारत चुनिं’दा लोगों की गिर’फ्त में है’ और राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं जो सच बोलने की हिम्मत रखते हैं. वह केंद्र सरकार के सामने डटकर खड़े हैं और लगातार गलत के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
नया भारत चुनिंदा लोगों की गिर’फ्त में है- महबूबा
किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घे’रने में लगा हुआ है. लेकिन इसमें राहुल काफी मुखर होकर किसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं. इसको लेकर अब महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti praise rahul gandhi) ने कहा कि, ‘मौजूदा तानाशाही शासन’ के खिलाफ खड़े रहने के लिये इतिहास राहुल गांधी को याद रखेगा. मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा कि वास्तव में ‘नया भारत चुनिंदा लोगों की गिर’फ्त में है’ और गांधी एकमात्र नेता हैं जो सच बोलने की हिम्मत रखते हैं.
मुफ्ती ने कहा, ‘आप राहुल गांधी का कितना भी मजाक उड़ाएं, लेकिन वह एकमात्र नेता हैं जो सच बोलने की हिम्मत रखते हैं. यह तथ्य है कि नया भारत चुनिंदा लोगों और साठगांठ रखने वाले पूंजीपतियों की गिर’फ्त में है. मौजूदा तानाशाही शासन के खिलाफ खड़े रहने के लिये इतिहास उनको याद रखेगा.’
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने एक और ट्वीट किया कि केन्द्र सरकार ने अपनी ‘पालतू एजेंसी’ राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं किसान यूनियन के ‘पीछे’ लगा दिया.
राहुल ने कहा था कृषि कानून वापस लेने ही होंगे
जाहिर है राहुल गांधी पिछले काफी समय से किसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में किसानों से मिले और एक बार उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, “बीजेपी सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा. जब तक ये कानून निरस्त नहीं होंगे, तब तक कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी. ये कानून किसानों की मदद के लिए नहीं हैं, बल्कि उन्हें खत्म करने के लिए हैं.”
राहुल ने कहा- यह किसान भाई हिंदुस्तान हैं और हिंदुस्तान कभी भी पीछे नहीं हटता है. गांधी ने आरोप लगाया, “नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले भी भूमि अधि’ग्रहण कानून लाकर किसानों की जमीन छी’नने की कोशिश की थी और उस समय कांग्रेस पार्टी ने उन्हें रोका था. अब बीजेपी और उसके दो-तिहाई दोस्त एक बार फिर किसानों को निशाना बना रहे हैं और इन तीन कृषि कानूनों को लेकर आए हैं.”
कुछ उद्योगपति चला रहे हैं सब कुछ
रोजगार को लेकर राहुल ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. मोदी कहते हैं कि कोरोना से नुकसान हो गया. देश के युवाओं को समझना पड़ेगा कि मोदी और उनके दो-तीन उद्योगपति मित्र आपसे आपका सबकुछ छीन लेना चाहते हैं. एयरपोर्ट, पोर्ट सबकुछ केवल पांच लोग चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को समझना पड़ेगा कि आपको थकाया जा रहा है. वो समझते हैं कि किसान थक कर चले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.
यही नहीं राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं तो उनको गलत नहीं कहूंगा। क्योंकि वो तो खुद देश को चला ही नहीं रहे हैं, वह तो इन उद्योगपतियों द्वारा कंट्रोल किये जा रहे हैं. वो लोग जो कहते हैं यह वहीं करते हैं. राहुल ने कहा मोदी अब फं’स गए हैं और अब कुछ कर ही नहीं पा रहे हैं.