महबूबा मुफ़्ती का विवा’दित बयान, कहा- जब तक हमारा झंडा वापस नहीं मिलता तिरंगा नहीं उठाएंगे..

पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में नेताओं की बयानबाजी फिर शुरू हो गई है. हाल ही में फारूक अबुल्लाह ने चीन का समर्थन में 370 को बहा’ल करने की बात कही थी. तो वहीं अब इस मुद्दे को लेकर महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti Statement On 370) ने बेहद ही विवा’दित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा है कि जब तक हमारा झंडा वापस नहीं मिल जाता हम दूसरा झंडा नहीं उठाएंगे.

ऐसे में अब यह तो साफ है कि, महबूबा के इस बयान को लेकर सियासी हल’चल काफी तेज होने वाली है. गौरतलब है कि, फारूक के बयान के बाद देश भर में भाजपा ने उनके खिलाफ मो’र्चा खोल दिया था.

हम तिरंगा नहीं फहराएंगे जब तक 370 नहीं वापस मिलता

अब महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti Statement on 370) का 370 और तिरंगे का अप’मान किये जाने को लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्य ध्वज लगाया. गौर करने वाली बात ये है कि ये झंडा धा’रा 370 हटाए जाने से पहले राज्य इस्तेमाल कर रहा था. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव ल’ड़’ने में दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 को बहा’ल करने तक मेरा सं’घ’र्ष खत्म नहीं होगा.

Mehbooba mufti on 370

यही नहीं इस दौरान महबूबा ने बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर भी नि’शाना साधा. पीडीपी प्रमुख महबूबा ने कहा, वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. वे कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने धा’रा 370 को नि’रस्त कर दिया है. फिर उन्होंने कहा हम मुफ्त में टी’के देंगे. आज प्रधानमंत्री ने वोट के लिए धा’रा 370 की बात की. यह सरकार इस देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है.

बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर साधा नि’शा’ना

महबूबा ने कहा कि आज बिहार में वोट बैंक के लिए पीएम मोदी को अनुच्छेद 370 का सहारा लेना पड़ रहा है. जब वे चीजों पर विफल होते हैं तो वे कश्मीर और 370 जैसे मुद्दों को उठाते हैं.वास्तविक मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं.

Mehbooba Mufti takes on Modi

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब तक वह (केंद्र सरकार) हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जबतक जिस वक्त हमारा झंडा वापस आएगा, हम वो झंडा भी उठा लेंगे. देखें और क्या बोलीं महबूबा.

चीन की मदद से हम बहाल कर देंगे 370

हाल ही में चीन का समर्थन और उनकी भाषा बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला (Farooq abdullah Statement on article 370) ने नया हं’गा’मा खड़ा कर दिया था. दरअसल ‘इंडिया टुडे चैनल से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि चीन ने अनुच्छेद 370 को र’द्द करने के फैसले को कभी स्वीकार नहीं किया। अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि इसे चीन के समर्थन से बहाल किया जाएगा।’

Farooq abdullah on article 370

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘वे (चीन) लद्दाख में एलएसी पर जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके पीछे अनुच्छेद 370 को निर’स्त करना है। उन्होंने इस फैसले को कभी स्वीकार नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि उनके समर्थन से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा।’

पीएम मोदी पर भी साधा नि’शाना

फारूक ने चीन के राष्ट्रपति के भारत यात्रा को लेकर भी मोदी सरकार पर नि’शाना साधा। फारूक ने कहा कि, मैंने कभी चीनी राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया, लेकिन पीएम मोदी ने न केवल उन्हें आमंत्रित किया। बल्कि उनके साथ झूला सवारी भी की। वे उन्हें चेन्नई ले गए और उनके साथ भोजन किया।

जम्मू और कश्मीर पर केंद्र के फैसले पर बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जो किया वह अस्वीकार्य था। नेशनल कॉन्फेंस के नेता ने कहा कि उन्हें संसद में जम्मू-कश्मीर की स’म’स्याओं पर बोलने की भी अनुमति नहीं दी गई।

Leave a Comment