महबूबा मुफ़्ती ने मोदी सरकार पर साधा नि’शाना, कहा- जो हाल ट्रंप का हुआ है..वही BJP का भी होगा

कश्मीर में पिछले कुछ समय से सियासी हल’चल बड़ी हुई नजर आ रही है. फारूक अब्दुल्ला से लेकर मेहबूबा और ओमर लगातार 370 को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. तो इसी बीच अब एक बार फिर मेहबूबा (Mehbooba Mufti Takes on BJP) ने बड़ा बयान दिया और भाजपा पर नि’शाना साधा।

दरअसल मेहबूबा ने अमेरिका चुनाव नतीजों (America Election result) में ट्रंप की हार का जिक्र करते हुए भाजपा को नि’शा’ने पर लिया। साथ ही मेहबूबा ने बिहार चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी.

मेहबूबा ने कहा- भाजपा का यही हाल होगा जो ट्रंप का हुआ

जी हां पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti takes on BJP) एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल महबूबा ने कहा, ”मैं तेजस्वी को बधाई देना चाहूंगी कि इतना छोटा होने के बावजूद, विपक्ष में होने पर उसने नेरेटिव सेट किया रोटी, कपड़ा, रोजी, मकान और इनकी 370, ज़मीन खरीदो नहीं चला. आज इनका वक्त है, कल हम सबका वक्त आएगा और वही होगा जो ट्रंप के साथ हुआ है.”

जाहिर है एक तरफ जहां अमेरिका में ट्रम्प की हार से लोग नि’रा’श हैं. तो वहीं बिहार में एग्जिट पोल को देखने के बाद राजद के नेताओं ने ख़ुशी मनाना शुरू कर दिया है. लगभग हर एग्जिट पोल में महागठबंधन को आगे दिखाया गया है. अब कल 10 नवंबर को नतीजे आना शुरू हो जायेंगे तब पूरा रिजल्ट साफ होगा। कि, आखिर किसकी सरकार बन रही है. बहरहाल एग्जिट पोल (Bihar Exit Poll) में मिली बढ़त से महागठबंधन के नेता काफी खुश हैं और तेजस्वी की तारीफ़ कर रहे हैं.

अमेरिका में ट्रंप की हुई हार

वहीं अगर बात करने अमेरिका की तो वहां पर ट्रंप जो लगातार अपनी जीत का दावा कर रहे थे. उन्हें करा’री हार का सामना करना पड़ा है. जो बाइडन ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है और इसके साथ ही वह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.

Biden defeat Trump and become Next President of America

लेकिन इसके साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस के जीतने और उप रष्ट्रपति बनने को लेकर भारत में लोग काफी खुश हैं.

हम तिरंगा नहीं फहराएंगे जब तक 370 नहीं वापस मिलता

जाहिर है इससे पहले भी महबूबा मुफ्ती कई विवा’दित बयान दे चुकी हैं. हाल ही में उनके द्वारा तिरंगे का अप’मान किये जाने को लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्य ध्वज लगाया. गौर करने वाली बात ये है कि ये झंडा धा’रा 370 हटाए जाने से पहले राज्य इस्तेमाल कर रहा था. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव ल’ड़’ने में दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 को बहा’ल करने तक मेरा सं’घ’र्ष खत्म नहीं होगा.

Mehbooba Mufti statement on 370 and Tiranga

यही नहीं इस दौरान महबूबा ने बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर भी नि’शाना साधा. पीडीपी प्रमुख महबूबा ने कहा, वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. वे कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने धा’रा 370 को नि’रस्त कर दिया है. फिर उन्होंने कहा हम मुफ्त में टी’के देंगे. आज प्रधानमंत्री ने वोट के लिए धा’रा 370 की बात की. यह सरकार इस देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है.

बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर साधा नि’शा’ना

महबूबा ने कहा कि आज बिहार में वोट बैंक के लिए पीएम मोदी को अनुच्छेद 370 का सहारा लेना पड़ रहा है. जब वे चीजों पर विफल होते हैं तो वे कश्मीर और 370 जैसे मुद्दों को उठाते हैं.वास्तविक मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब तक वह (केंद्र सरकार) हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जबतक जिस वक्त हमारा झंडा वापस आएगा, हम वो झंडा भी उठा लेंगे. देखें और क्या बोलीं महबूबा.

Leave a Comment