सर DM से मदद मांगी कोई जवाब नहीं मिला..आप मदद कर दीजिये, सोनू बोले-भाई डिटेल भेज..

सोनू सूद की जितनी तारीफ़ की जाए वह कम है. वह लगातार प्रवासी मजदूरों की सेवा में तत्तपर हैं और हर किसी को उसके गृह जनपद तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं लॉक डाउन की वजह से परेशानी एक सामना कर रहे लोग भी उनसे लगातर मदद (Sonu Helping Migrants) की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में अब एक और प्रवासी ने सोनू से अपना दुःख साझा करते हुए मदद (Migrant ask For help) मांगी है. सोनू ने तुरंत उसकी परेशानी का हल करते हुए व्यक्ति से डिटेल मांगी और घर भेजने का आश्वासन दिया।

सोनू से बोला प्रवासी- सर डीएम से भी मदद नहीं मिली आप मदद कर दीजिये

देश के अलग-अलग शहरों में फंसे लोग लगातार सोनू से मदद (Migrant ask for help) मांग रहे हैं. सोनू ने इन लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. लेकिन हजारों की संख्या में मजदूर फंसे हैं जो सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और मेल के माध्यम से सोनू से जुड़कर अपने लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच एक व्यक्ति ने अपनी परेशानी बताते हुए सोनू से मदद मांगी। जिसके जवाब में सोनू ने उनको घर भेजने की बात कही.

राजू नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर सोनू को टैग करते हुए लिखा- सर मैं अपने डिस्ट्रिक्ट के डीएम को भी मैसज किया. लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. कॉल भी किया लेकिन जवाब नहीं मिला. सर यदि आप से कोई मदद हो जाए तो प्लीज कर दीजिये.‘ व्यक्ति की पीड़ा को सुनते ही सोनू बिलकुल भावुक से हो गए और उन्होंने उसका जवाब देते हुए कहा-डिटेल्ज़ भेज भाई। पटना बोरिंग रोड पे छोड़ के आऊँगा। अब यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.

सोनू ने हर एक प्रवासी को घर भेजने का लिया है प्रण

सोनू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि, वह अब तक 12 हजार मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. वहीं यह पूछे जाने पर कि, आप कब तक इस तरह से मदद करेंगे और क्या लक्ष्य है आपका कि कितने लोगों को घर पहुंचाएंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए सोनू ने कहा कि, वह जब तक सड़क पर ही रहेंगे जब तक आखिरी प्रवासी (Sonu Helping Migrants) को उसके घर नहीं पहुंचा देते। वह कहते हैं कि, यह लोग देश की शान हैं और इनको मुसीबत में हम कैसे देख सकते हैं. ऐसे में मैं हर प्रवासी को उसके घर तक पहुंचाने का काम करूंगा।

Leave a Comment