Video: क्या बंगाल में होंगे BJP का CM चेहरा? सवाल सुन मुस्कुराने लगे मिथुन दा और फिर कही बड़ी बात

बंगाल में जारी सियासी घमा’सान के बीच आज अचानक आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत ने 80 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मानों सियासी अटकलें इतनी तेज हो गई. इसको बंगाल चुनाव से जोड़कर देखा जाने लगा है. मोहन भगवत (Mohan Bhagwat Met Mithun) अभिनेता के मुंबई स्थित बंगले पर उनसे शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे थे. इधर इस तस्वीरों और फोटो के सामने आने के बाद अटकलें लगाई जानी लगी हैं कि, वह जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इसके बाद वह बंगाल में सीएम पद का चेहरा हो सकते हैं.

इन सब मामले को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ी और मजेदार बात कही. दरअसल मुंबई में अपने बंगले पर मोहन भागवत से मुलाक़ात के बाद मिथुन ने पत्रकारों से बातचीत में इस सवाल और चर्चाओं को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

मिथुन ने बताया क्या वो बनेंगे सीएम का चेहरा

जाहिर है बंगाल में अभी तक भाजपा ने अपना सीएम चेहरा प्रोजेट नहीं किया है. हालांकि अलग-अलग चेहरों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन जब तक आधिकारिक तौर पर एलान नहीं हो जाता है तब तक कुछ स्पष्ट नहीं होगा। इस बीच आज आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत ने मिथुन चक्रवर्ती से उनके मुंबई स्थित बंगले पर मुलाकात की. अब अटकलें तेज हो गई हैं कि, वह बंगाल में भाजपा का सीएम चेहरा हो सकते हैं.

मिथुन ने बताया क्या वो बनेंगे सीएम का चेहरा

तो इन अटकलों और चर्चाओं पर मिथुन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल मिथुन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- देखिये हमारा और मोहन भगवत जी का एक पारिवारिक रिश्ता है. वह अक्सर हमसे मुलाकात करते हैं. ऐसे में इस राजनीति से जोड़कर देखना सही नहीं है. तो वहीं जब पत्रकार ने मिथुन से पूछा कि, आप बंगाल में सीएम चेहरा होंगे ऐसी चर्चा चल रही है. इसपर वह मुस्कुराने लगते हैं और कहते हैं- अच्छा ऐसा है, वाह भाई वाह. इसके बाद वह नेता के अंदाज में पत्रकारों से नमस्कार करते हुए बात को टाल जाते हैं.

मिथुन का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/aajtak/status/1361688688074264584

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं मिथुन चक्रवर्ती

चर्चा है कि बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, आज संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है। सुबह मोहन भागवत खुद मिथुन चक्रवर्ती से मिलने उनके मुंबई स्थित निवास पर पहुंचे। पश्चिम बंगाल में चुनाव से ठीक पहले इस मुलाकात से कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं।

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं मिथुन चक्रवर्ती

अटकलें लगाई जा रही हैं कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। खबर है कि अमित शाह या जेपी नड्डा की रैली में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले भी मिथुन के बारे में ऐसी खबरें सामने आती रही हैं। अक्टूबर 2019 में भी मोहन भागवत और मिथुन चक्रवर्ती ने मुलाकात की थी। ये मुलाकात नागपुर के संघ कार्यालय में हुई थी। बहरहाल अभी तो यह आने वाले समय में ही साफ हो पायेगा कि, क्या सही में मिथुन भाजपा में शामिल होंगे और सीएम चेहरा भी बन जायेंगे।

Leave a Comment