सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म यूट्यूब से तो हर कोई वाकिफ है. आज भारत से लेकर दुनिया भर के हर देश में लोग यूट्यूब के जरिये हजार से लेकर लाखों और करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. लेकिन YouTube पर कई से भी लोग हैं जिनकी पॉपुलेरिटी बड़े बड़े सुपर स्टार्स से भी ज्यादा है. वो शख्स युट्यूबी की दुनिया का किंग है.. जी हां उसका नाम है PewDiePie. इस नाम को शायद आप लोगों ने सुना भी होगा.
एक समय ऐसा था जब यह अकेला बंदा इण्डिया की सबसे बड़े म्यूजिक कंपनी T Series के साथ सब्सक्राइबर्स की रेस कर रहा था. यह साल था 2018 जब पहली बार पीयूडीपाई का नाम भारत से दुनिया भर में खबरों में आ गया था.
दरअसल PiewdiePie चैनल का नाम है जो स्वीडन का रहने वाला एक युवक चलाता है. यह बंदा अपने चैनल पर अपनी रोज की जीवनशैली शेयर करने के साथ ही वीडियो गेम्स और अन्य तरह के कंटेंट बनाता है. वीडियो कुछ ज्यादा खास नहीं होते हैं, लेकिन यह युवक दुनिया का सबसे पॉपुलर युट्यूबर है.
जी हां PiwDiePie के यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. एक समय था जब पीयूडी और टी सीरीज के सब्सक्राइबर्स लगभग बराबर आ गए थे जिसके बाद दुनिया भर में कई दिनों तक यह कॉम्पिटिशन चल रहा था कि कौन आगे निकलेगा.
कभी टी सीरीज के सब्सक्राइबर बढ़ जा रहे थे. तो कभी पीयूडी के. लेकिन अब टी सीरीज बहुत आगे निकल गया है और यूट्यूब का नंबर 1 चैनल पर स्थापित है.
कौन है PewDiePie?
अब बात करते हैं कि आखिर यह PewDiePie है कौन और इस यूट्यूब चैनल को चलाने वाले शख्स का असली नाम क्या है. तो हम आपको बता दें कि, इस चैनल को Felix Kjellberg नाम का युवक चलाता है.
फेलिस का जन्म 24 अक्टूबर 1989 को हुआ था और वह स्वीडन के रहने वाले हैं. स्वीडन में रहकर ही वह शुरूआती समय में वीडियो बनाते थे. पीयूडी की वाईफ भी हैं जो बेहद खूबसूरत हैं. कई बार दोनों साथ में वीडियो में नजर आते हैं.
टॉप 4 YouTuber में शामिल हैं फेलिक्स
जी हां YouTuber PewDiePie उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें यूट्यूब का रेड डायमंड प्ले बटना मिला हुआ है. उनके अलावा T-Series, Cocomelon, और SET India को ये खास उपलबिध हासिल है. PewDiePie अपने कुछ वीडियो में दूसरे यूट्यूबर्स का सेटअप भी दिखाते हैं. वीडियो में वह बताते हैं कि उनका कैमरा एंगल कैसा है, किस माइक का वह इस्तेमाल करते हैं.
साथ ही कैमरा और अन्य चीजें कैसे करते हैं यह सब भी वह अपने वीडियो में बताते नजर आते हैं. एक तरह से इस चैनल पर Vlog और फनी कंटेंट देखने को मिलता है जिसको करोड़ों लोगों ने सब्स्क्राइब कर नंबर 1 बनाया हुआ है. वह कॉमेडी वीडियोज भी बनाते हैं और इसके लिए जाने जाते हैं.
400 करोड़ से अधिक इनकम?
एक रिपोर्ट की माने तो पीयूडीपाई के पास 400 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है. अब वह दुनिया के अकेले ऐसे यूटूबर हैं जो इंडीवीयूजल तौर पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल किये हुए हैं. ऐसे में उनके पास करोड़ों रुपये के स्पॉन्सर विज्ञापन भी आते हैं. जाहिर है इसी तरह से अन्य पॉपुलर युट्यूबर भी करते हैं.
बात करें पीयूडी पाई के लाइफ स्टाइल की तो उनके पास कई कार हैं. बेहद लग्जरी और सुपर कार्स का शौ’क रखते हैं जिसको वह वीडियो में और अपने सोशल मीडिया पर भी फैन्स के साथ शेयर करते हैं. बता दें कि पीयूडी के सोशल मीडिया पर भी करोड़ों फॉलोवर हैं. सिड्न में ही उनके बंगले भी हैं जो बेहद आलीशान हैं.