पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के बीच कांग्रेस का BJP पर तंज, जनता त्र’स्त है और सरकार म’दमस्त है

देश में एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोग परेशान हैं. तो वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दाम (petrol or diesel price) से भी लोग काफी परेशान हैं. इसी बीच अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी (MP Congress) पर नि’शाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर भाजपा द्वारा जनता पर आ’फत ब’रसाने की बात कही गई है. वहीं अब एमपी कांग्रेस द्वारा किया गया यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है.

बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से जनता त्र’स्त है और सरकार म’दमस्त है

गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल (Petrol or diesel price) के दामों ने आम जनता को एक बड़ा झ’टका दिया है. हैरानी वाली बात यह है कि, जहां पहले डीजल और पेट्रोल के दामों में भारी अंतर देखने को मिलता था. वहीं आज दोनों की कीमत लगभग एक बरबार हो गई है. ऐसे में लगातर बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.

एमपी कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर (MP Congress) हैंडल से एक ट्वीट किया गया. इसमें लिखा- पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे.. जनता त्र’स्त है और ,सरकार म’दम’स्त है.. आगे लिखा- मध्यप्रदेश में पिछले 10 दिनों में पेट्रोल 5.85 रूपये ‘महँगा होकर 83.28 रूपये प्रति लीटर और डीज़ल 5.58 रूपये महँगा होकर 73.74 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है। जनता राहत-राहत करती है, सरकार आ’फ़त-आ’फ़त देती है।’

वहीं अब कांग्रेस यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Leave a Comment