बेबी डॉल सनी लियोनी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. अपने नए गाने से जहां वह लोगों को दीवाना बना रही हैं. तो उधर उनके गाने को लेकर विवा’द थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. क्या अपने भी सनी का नया गाना ‘मधुबन में राधिका नाचेगी’ देखा है. वैसे तो इस गाने को अब तक 2 करोड़ लोग देख चुके हैं और यह हर तरफ ट्रेंड कर रहा है.
मथुरा के संतों ने इस गाने को लेकर सख्त नाराजगी जताई थी. तो अब एक मंत्री ने भी सनी से माफ़ी मांगने की मांग की है.
दरअसल सारेगामा म्यूजिक द्वारा हाल ही में लांच किये गए गाने’ मधबन में राधिका नाचेगी’ काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने में सनी लियोनी को फिल्माया गया है. साथ ही पॉपुलर सिंगर और बेबी डॉल गाने वालीं कनिका ने इसे गाय है.
अब इस गाने के वायरल होते ही इसके साथ एक विवा’द भी जुड़ता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां दर्शक सनी के दीवाने हो गए.
तो उधर बीते दिनों मथुरा के कई संतों ने सनी लियोनी पर काफी नाराजगी जताई थी. संतों ने तो यह तक कह दिया कि, सनी पर प्रतिबंध लगाया जाये.
इसके साथ ही भाजपा नेता भी लगातर सनी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इस कड़ी में अब मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने भी हाल ही में सनी के गाने पर नाराजगी जाहिर की है.
यह कोई और नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी व शाकिब तोशी ने माफी मांग कर अपना विवा’दा’स्पद गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ तीन दिन में सोशल मीडिया हटा लें.
वह आगे कहते हैं- ऐसा न करने पर इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि राधा मां हमारी भगवान हैं. अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं. मां राधा की पूजा होती है। हमारी धर्म और अस्थाओं को चो’ट ना पहुंचाएं.
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कुछ विध’र्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आ’हत कर रहे हैं. ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कु’त्सि’त प्रयास है.
मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हि’दा’यत दे रहा हूं कि समझें और संभलें. अगर तीन दिन में दोनों ने माफी मांगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे.’
बता दें कि, इससे पहले हरियाणा भाजपा के आईटी सेल के हेड ने भी सनी पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए सनी को बै’न करने की मांग कर डाली थी.
उन्होंने सनातन धर्म का अप’मान करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, इनको देश से बैन किया जाये। नहीं तो इनकी सारी फिल्मों का विरोध किया जायेगा.
हालांकि आपको बता दें कि, सारेगामा म्यूजिक की तरफ से विवा’द बढ़ने के बाद अब गाने में बदलाव करने की बात कह दी गई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लेटर लिखकर बताया था कि, गाने में जिस सीन को लेकर विवा’द है उसे हटाया जायेगा और सही करके अपलोड कर दिया जायेगा.