कांग्रेस पार्टी के सबसे चर्चित नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन था. इस खास दिन पर पूरे दिन सोशल मीडिया पर लोग उनको बधाइयाँ देते नजर आये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश भर में अपने नेता का खास अंदाज में जन्मदिन मनाया। कहीं कार्यकर्ताओं ने र’क्त दान का आयोजन किया, तो कहीं नेता पौधरोपण करते नजर आये. तो दूसरी तरफ भाजपा वाले उनपर तंज कस्ते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में शिवराज सरकार के मंत्री विश्ववास सारंग (MP Minister takes on Rahul) ने राहुल को पप्पू बता दिया। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति के लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार बता डाला।
मंत्री का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है. यही नहीं आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर भी लोग उनपर काफी तंज कस्ते नजर आये. आलोचना करने वालों ने ट्विटर पर पूरा दिन पप्पू दिवस भी ट्रेंड कराया। इसपर कांग्रेसियों ने काफी नाराजगी भी जाहिर की.
गौरतलब है कि, देश भर में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi Birhtday) का जन्मदिन शानदार अंदाज में मनाया. तो इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने चुट’की लेते हुए कहा कि मैं उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देता हूं. इस दौरान विश्वास सारंग ने राहुल की जगह पप्पू गांधी कहते हुए राहुल गांधी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लुटिया डुबोने का श्रेय इन्हीं को ही जाता है. तो अब इस बयान को लेकर भी लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जाहिर है राहुल आज 51 वर्ष के हो गए हैं. इस मौके पर देश भर में लोग राहुल को बधाई और शुभकामनायें देते नजर आये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। कई शहरों से तस्वीरें सामने आई जहां नेता पौधरोपण भी करते नजर आये.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बहुत शुकमामनाएं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. राहुल जी गरीबों और वं’चि’तों के कल्याण को लेकर बहुत फिक्रमंद रहते हैं. मैं उनके प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं.”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा, “नफ़’रतों के बीच मोहब्बत की बात, भ’य के बीच निडर होने की बात, तार-तार होती राजनीतिक शुचिता के बीच मूल्यों की बात.. आसान नहीं होता विपरीत धाराओं के बीच खड़े होकर उनका रुख मोड़ना.
लेकिन समझौतों से ऊपर की यही राजनीति आपको राहुल गांधी बनाती है. जननेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं.” इसी तरह से कई बड़े नेताओं ने राहुल के जन्मदिन पर उनको शुभकामना संदेश दिया।