इण्डिया में एंटरटेंटमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील फाइनल हो गई है. देश की सबसे बड़ी कम्पनी रिलायंस और अमेरिका की डिज्नी के बीच मेगा डील फाइनल हो गई है. इसके साथ ही अब रिलायंस इण्डिया ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कम्पनी बन गई है. आइये आपको बताते हैं यह डील कितने हजार करोड़ रुपये में फाइनल हुई है.
डिज्नी और रिलायंस के बीच कितने हजार करोड़ में हुई डील?
जी हां, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अब रिलांयस का दबदबा कायम होने वाला है. दरअसल पीछे काफी समय से जो डील लटकी हुई थी वह अब फ़ाइनल हो गई है. यह डील इण्डिया और अमेरिका की दो सबसे बड़ी कंपनियों के बीच हुई है. डिज्नी ने अब अपने इण्डिया एंटरटेनमेंट बिजनेस में करीब 63 परसेंट हिस्सेदार रिलायंस को सेल कर दी है. इस डील और मर्जर (Disney India or Reliance Merger Deal Price) को लेकर सीसीआई जांच और रिव्यू कर रही थी जिसे अब हरी झंडी दे दी गई है.
🚨 CCI approves the Disney & Viacom18 merger. pic.twitter.com/70e7KF1qC6
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) August 28, 2024
इस डील के साथ अब जिओ सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ स्टार के सभी टीवी चैनल और रिलायंस के अंतर्गत आने वाले सभी चैनल मर्ज हो गए हैं. इस डील की प्राइस 70 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह अब तक की सबसे बड़ी डील है जिसके बाद अब पूरे इण्डिया एंटरटेनमेंट बिजनेस में रिलायंस का ही दबदबा होगा. इस मेगा मर्जर के बाद रिलायंस के पास 120 टीवी चैनल हो जाएंगे और दो सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल हैं.