रणबीर कपूर इन दिनों अपने करियर की सबसे बड़ी और चैलेंजिंग फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं. यह फिल्म ‘ रामायण’ जिसमे वो प्रभु श्री राम का किरदार कर रहे हैं. हाल में फिल्म के सेट से उनका लुक भी लीक हो गया था जिसे देखकर अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आई थी. तो इस बीच सबसे बड़े कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उनको फिल्म में लिए जाने की असल वजह बताई है.
श्री राम के किरदार में रणबीर को ही क्यों लिया?
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही सबसे बड़ी मायथोलॉजिकल फिल्म ‘रामायण’ लगातार चर्चा में है. यह हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म के बजट से लेकर स्टार कास्ट और शूटिंग लेवल सब कुछ बेहद ग्रैंड है. वहीं रणबीर पहली बार अपने करियर में प्रभु श्री राम का रोल करने जा रहे हैं. बता दें, इसमें साईं पल्लवी, यश, सनी देओल, बॉबी देओल, लारा दत्ता, विजय सेतुपति समेत कई दिग्गज एक्टर्स हैं.
अभी तक सिर्फ टीवी में ही राम के रोल और रामायण देखने को मिली थी. पहली बार इसपर एक मेगा फिल्म बन रही है. तो रणबीर को इस रोल में लिए जाने के पीछे कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश ने कहा- रणबीर के चेहरे पर एक कालमनेस है जो इस कैरेक्टर के लिए बहुत जरुरी है. रणबीर में ही वो बात है जो रोल के लिए चाहिए.. यह बात सब लोगों को फिल्म देखने के बाद पता चल जाएगी. नितेश तिवारी ने उनको ही क्यों इस रोल में फ़ाइनल किया.