क्या यह लोग अल्लाह बॉ’म्ब और बद’माश जीसस जैसे टाइटल रख सकते हैं? फिर लक्ष्मी ब’म क्यों?- मुकेश

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय पिछले कुछ दिनों से आलोचना का सामना कर रहे हैं. वहीं अब वह मु’श्कि’ल में भी फं’सते नजर आ रहें हैं. कई हिन्दू संगठन अक्षय की फिल्म के विरो’ध में सड़क पर उतर चुके हैं. वहीं फिल्म स्टार्स भी अक्षय पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब इस मामले में दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna Angry On Akshay Kumar) ने भी अपने सोशल अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.

‘फिल्म को लेकर क्या लिखा पोस्ट में

अक्षय की फिल्म पर नारा’जगी जाहिर करते हुए मुकेश खन्ना ने अपेन पोस्ट में लिखा, ‘क्या ‘लक्ष्मी बॉ’म्ब’ टाइटल से कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए? इस पर पूरे देश में बहस छि’ड़ी हुई है. कुछ लोग फिल्म को बै’न करने की मांग कर रहे हैं. मुझसे पूछो तो फिल्म बै’न जायज नहीं है, क्योंकि किसी ने फिल्म अभी देखी नहीं है, सिर्फ ट्रेलर देखा है. फिल्म अभी बाकी है. इसलिए टाइटल की ही बात करते हैं.

Mukesh Khanna angry On Akshay FIlm

लक्ष्मी के आगे बॉ’म्ब जोड़ना शरा’रत से भरा लगता है. कॉर्मशियल इंटरेस्ट की सोच लगता है. क्या इसे अलाउ करना चाहिए? जाहिर है नहीं! क्या आप ‘अल्लाह बॉ’म्ब’ या ‘बद’माश जीसस’ फिल्म का नाम रख सकते हैं? जाहिर है नहीं! तो फिर ‘लक्ष्मी बॉ’म्ब’ कैसे!!!’

दर्शकों से की Boy’cott की अपील

उन्होंने (Mukesh Khanna angry On Akshay Kumar) आगे लिखा, ‘ये दशहरा फिल्मी लोग इसलिए करते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि इसमें शो’र मचेगा. लोग चि’ल्ला’एंगे, फिर चुप हो जाएंगे, लेकिन लगे हाथों फिल्म का प्रमोशन हो जाएगा. फिल्म तो रिलीज होनी ही चाहिए.

Ban Laxmi Bomb demands Hindu sena

लोग टू’ट पड़ेंगे फर्स्ट डे थियेटर पर देखने के लिए कि क्या है इस फिल्म में? क्या है फिल्म के टाइटल का मतलब? ये होता आया है… होता रहेगा… इसे रोकना पड़ेगा! और ये जनता जनार्दन ये पब्लिक ही कर सकते हैं. एक बात तो साफ है. इन कॉमर्शियल लोगों में हिंदुओं का ड’र या खौ’फ रत्ती भर नहीं है. वो उन्हें सहि’ष्णु मानते हैं. सॉफ्ट टारगेट समझते हैं. उन्हें पता है कि किसी और धर्म या संप्र’दाय से ये पं’गा लेंगे तो तल’वारें निकल आएंगी. इसलिए उनको लेकर फिल्म के टाइटल नहीं बनते.’

‘लक्ष्मी बॉ’म्ब’ को की डि’फ्यूज करने की बात

पोस्ट के अं’त में वह लिखते हैं, ‘कुछ लोग इसे लव जिहा’द या इस्ला’मिक फंडिंग का नाम दे रहे हैं. हो सकता है, नहीं भी हो सकता है, लेकिन फिल्म्स में 40 साल बिता कर इतना तो दावे के साथ कह सकता हूं कि हर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को हि’ट देखना चाहता है. इसलिए ऐसे पैं’तरे लाता है. ‘लक्ष्मी बॉ’म्ब’ उन्हीं में से एक है. डि’फ्यूज करो इसे!!!!’

Leave a Comment